गार्ड पर नहीं पूरी व्यवस्था पर हमला

कुशीनगर : कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने सरेआम गेट पर तैनात होमगार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:03 AM (IST)
गार्ड पर नहीं पूरी व्यवस्था पर हमला
गार्ड पर नहीं पूरी व्यवस्था पर हमला

कुशीनगर : कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवक ने सरेआम गेट पर तैनात होमगार्ड पर धारदार हथियार से हमला कर बता दिया कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था कितनी कुंद है। जहां पूरे जिले की कानून व्यवस्था को चलाने वाले कलेक्टर साहब बैठते हों । चंद कदमों की दूरी पर खाकी के बल पर कानून का राज कायम करने वाले पुलिस कप्तान बैठते हों, वहां यह हमला पूरी व्यवस्था पर किया गया हमला है । बड़ा सवाल यह है कि जिसके कंधों पर सुरक्षा का दारोमदार है, वही सुरक्षित नहीं तो जिले की सुरक्षा व्यवस्था तो रामभरोसे ही होगी । बताते चलें कि यह वह स्थान है जो पूरी प्रशासनिक व्यवस्था के साथ कानून व्यवस्था का संचालन होता है । सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी बैठते हैं तो वहीं पूरे जिले से लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम लाजिमी सी बात है। यहां आने वाले लोग, यहां पहुंच खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करते हैं तो राहत मिलने की उम्मीद भी खड़ी हो जाती है। जब ऐसे में यहां हमला होता है और वह भी जानलेवा, तो इसे पूरे जिले पर हुए हमले के रूप में देखा जाने लगता है । जिसके आदेश पर पूरा जिला हरकत में आ जाता है, वह खुद खतरे में खड़ा दिखता हो तो आमजन के बीच सुरक्षा का भाव खड़ा करना बड़ा मुश्किल सा लगता है । यही वजह है कि इस हमले के बाद पूरे जिले में हचलच मच गई और कोई यही पूछता नजर आया कि क्या कलेक्ट्रेट के सुरक्षा गार्ड पर हमला हुआ है। सबकी जुंबा पर तैरता यह सवाल बता रहा था कि इस हमले से आमजन कितना डरा सहमा सा था । अब ऐसे में आमजन खुद को सुरक्षित महसूस करे तो कैसे। कानून के राज बीत की जाए तो किस तरह।

-----

-कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी, हर आने-जाने वालों की सघन जांच-पड़ताल होगी। बिना इस प्रक्रिया से गुजरे कोई कलेक्ट्रेट में अब प्रवेश नहीं पा सकेगा।

-डा.अनिल कुमार ¨सह, डीएम

---

-कलेक्ट्रेट की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है, सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानों को हर पल सजग रहने का निर्देश है। कलेक्ट्रेट व आस-पास के स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मुस्तैद किए गए हैं। ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

-अशोक कुमार पांडेय, एसपी

chat bot
आपका साथी