नाराज उपभोक्ताओं का बैंक परिसर में प्रदर्शन

कुशीनगर के समउर बाजार में स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के खाताधारक काफी समय से परेशान हैं किसानों का कहना है कि उनको सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिली रही है इसके अलावा विभिन्न पेंशन योजनाओं की भी धनराशि खाते में नहीं आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 11:16 PM (IST)
नाराज उपभोक्ताओं का बैंक परिसर में प्रदर्शन
नाराज उपभोक्ताओं का बैंक परिसर में प्रदर्शन

कुशीनगर : पूर्वांचल बैंक का बैंक आफ बड़ौदा में विलय होने के बाद से साफ्टवेयर पूर्ण रूप से कार्य नहीं कर रहा है। इस वजह से किसान सम्मान निधि, वृद्धा, विधवा पेंशन व मानदेय नहीं मिल पा रहा है। नाराज खाताधारकों ने मंगलवार को बैंक परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया।

खाता धारकों का कहना है कि अन्य बैंकों के खाताधारक किसानों की सम्मान निधि की राशि उनके खाते में आ गई, लेकिन यूपी बड़ौदा बैंक के खाताधारकों की किस्त नहीं आई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा की अगुआई में समउर बाजार बैंक शाखा परिसर में खाता धारकों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गलती बैंक की और हम भुगत रहे हैं। अगर शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना किया जाएगा। इस दौरान इन्नर, सरस्वती देवी, लगनी देवी, जगरोशनी, अमरबली कुशवाहा तीजिया, सुरसती देवी, चिता देवी, गंगाजली देवी, मनसी प्रसाद, ब्रह्मा राय फुलझड़ी देवी आदि मौजूद रहे। प्रभारी शाखा प्रबंधक आलोक कुमार ने बताया कि बैंक का विलय होने के चलते साफ्टवेयर अभी पूर्ण रूप से काम नहीं कर पा रहा है। साथ ही आइएफसी कोड बदल जाने के कारण यह समस्या आई है। उच्च स्तर पर इस समस्या को दूर करने की कोशिश जारी है। उम्मीद है कि जल्द समस्या दूर हो जाएगी।

32 हजार खाता लाक, जमा करने होंगे दोबारा प्रमाण पत्र

जिले की पांचों चीनी मिलों में एक ही मोबाइल नंबर से 10 से अधिक खाता संचालित करने वाले किसानों के लिए बुरी खबर है। विभाग ने 32 हजार खातों को लाक करते हुए संबंधित किसानों को दोबारा सभी प्रमाण जमा कराने का निर्देश दिया है।

मंगलवार को जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पोर्टल पर 32 हजार किसानों के खाते ऐसे पाए गए हैं, जिनके मोबाइल नंबर पर 10 से अधिक खाते संचालित हैं। जबकि एक परिवार में पांच से सात तक खाते संचालित हो सकते हैं। इससे अधिक होने पर कहीं न कहीं गड़बड़ी हो सकती है, इसको ठीक करने के लिए किसानों से अपडेट मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड, कृषक जोतबही संबंधित समितियों पर अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसके बाद 24 घंटे में खाता संचालित हो जाएंगे। बताया कि अभी और खातों की जांच चल रही है कमी पाई जाने पर उन्हें भी लाक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी