76 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, दो लाख की वसूली

जागरण संवाददाता कसया कुशीनगर बिजली विभाग की ओर से बकाएदारों के खिलाफ बुधवार को चल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:40 PM (IST)
76 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, दो लाख की वसूली
76 बकाएदारों का कटा कनेक्शन, दो लाख की वसूली

जागरण संवाददाता, कसया, कुशीनगर : बिजली विभाग की ओर से बकाएदारों के खिलाफ बुधवार को चलाए गए अभियान में विभिन्न जगहों पर 76 लोगों का कनेक्शन काटा गया। साथ ही दो लाख रुपये की बकाया वसूली भी की गई।

नगर के वार्ड नंबर 24 सुभाषनगर में उपखंड अधिकारी अनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिजली कर्मियों ने सौ घरों के कनेक्शन की जांच की। उनमें से 15 बड़े बकाएदारों से एक लाख की वसूली की गई। 15 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। एसडीओ श्रीवास्तव ने बताया कि बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को तीन दिन की मोहलत दी गई है। जेई रमेश कुमार सिंह, फीडर प्रभारी संजय श्रीवास्तव, विजय सिंह, संविदाकर्मी राम इकबाल, कृष्ण कुमार, सूर्यभान, जगरनाथ आदि मौजूद रहे।

सोहसा: परवरपार में अवर अभियंता रामानंद के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। 20 बकाएदारों का कनेक्शन काट दिया गया। अन्य बकाएदारों को बिल जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया।

गोबरही: चिरगोड़ा धूसी, तुर्कवलिया दरियाव सिंह व गुनई छपरा में जेई धर्मेंद्र, लाइनमैन संतोष यादव, गौतम, नागेंद्र, अब्बास, अरुण प्रकाश, मनीष यादव, रवि, बबलू, हरकेश, चंदन, चंद्रभूषण आदि ने अभियान चलाया। 25 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया, 45 हजार की वसूली की गई।

सखवनिया: सेमरा धुसी गांव में जेई प्रवीण कुमार पांडेय के नेतृत्व में जांच किया गया। 16 बकाएदारों का कनेक्शन काटा और 50 उपभोक्ताओं को तीन दिन का समय दिया गया। अन्य लोगों से बकाया बिल का 55 हजार जमा कराया गया।

chat bot
आपका साथी