1914 की रिपोर्ट निगेटिव, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 78 नए पॉजिटिव

कुशीनगर में गुरुवार को 1992 नमूनों की कोरोना जांच रिपोर्ट मिली इसमें 1914 निगेटिव व दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 78 नए पॉजिटिव हैं। जिले में 24 घंटे में 138 पॉजिटिव मिले।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 11:12 PM (IST)
1914 की रिपोर्ट निगेटिव, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 78 नए पॉजिटिव
1914 की रिपोर्ट निगेटिव, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 78 नए पॉजिटिव

कुशीनगर: कुशीनगर में गुरुवार को 1992 नमूनों की कोरोना जांच रिपोर्ट मिली, इसमें 1914 निगेटिव व दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत 78 नए पॉजिटिव हैं। जिले में 24 घंटे में 138 पॉजिटिव मिले।

संक्रमितों में दुदही के छह, कसया के एक, नेबुआ नौरंगिया के दो, पडरौना के पांच, सुकरौली के एक, हाटा के 11, खड्डा के 11, तमकुही के दो, कुबेरनाथ के पांच, रामकोला के नौ, सेवरही के चार, फाजिलनगर के तीन, विशुनपुरा के तीन, कप्तानगंज के चार, मोतीचक के तीन व अन्य क्षेत्रों के आठ लोग शामिल हैं। अब संक्रमितों की कुल संख्या 3351 हो गई है। कुल 2612 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची भी बनाई जा रही है, जिससे उनके भी नमूने जांच के लिए भेजे जा सकें। अब तक कुल 54820 लोगों की हुई जांच में 53194 की रिपोर्ट निगेटिव है।

फाजिलनगर व रामकोला सीएचसी बंद

कसया: फाजिलनगर सीएचसी के दो कर्मचारियों को संक्रमित मिलने पर गुरुवार को सीएचसी बंद कर दिया गया है। अब अस्पताल शनिवार को खुलेगा। अधीक्षक डॉ. एएन ठाकुर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए स्टाफ को 14 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया है।

रामकोला: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के बाद अब उनकी पत्नी एवं बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र को चार सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी