शिविर में 23 किसानों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र

कुशीनगर: गुरुवार को पडरौना ब्लाक मुख्यालय के सभागार में अग्रणी बैंक के तत्वावधान में आयोजित मेगा ऋण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 11:01 PM (IST)
शिविर में 23 किसानों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र
शिविर में 23 किसानों को मिला ऋण स्वीकृति पत्र

कुशीनगर: गुरुवार को पडरौना ब्लाक मुख्यालय के सभागार में अग्रणी बैंक के तत्वावधान में आयोजित मेगा ऋण शिविर में चयनित 23 किसानों को लोन स्वीकृति पत्र दिया गया। शिविर को संबोधित करते बीडीओ गंगाराम पटेल ने कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला लोन चयनित किसानों का भविष्य उज्ज्वल करेगा। अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक एचएल कुशवाहा ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि वास्तविक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। ऋण लेकर समय से अपनी योजना को साकार करने के बाद समय से बैंक को वापस करना भी जरूरी होता है। समय से वापस करने के बाद पुन: नया लोन लिया जा सकता है। इलाहाबाद शाखा पडरौना के मुख्य प्रबंधक बीसी दास ने कहा कि शासन-प्रशासन के निर्देश के क्रम में समय-समय पर कैंप लगा कर किसानों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कहा कि लाभार्थियों को बैंक के नियमों का अमल करना चाहिए। उन्होंने लाभार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वित्तीय साक्षरता प्रभारी आइपी ¨सह, प्यारेलाल निदेशक आर सेटी व अन्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी