कोटेदार की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे तहसील

कुशीनगर : तहसील क्षेत्र के गांव मधवापुर के ग्रामीण निलंबित कोटेदार की शिकायत लेकर गुरुवार को तहसील प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 10:57 PM (IST)
कोटेदार की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे तहसील
कोटेदार की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे तहसील

कुशीनगर : तहसील क्षेत्र के गांव मधवापुर के ग्रामीण निलंबित कोटेदार की शिकायत लेकर गुरुवार को तहसील पहुंचे। आरोप लगाया कि राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर कोटेदार द्वारा सादे स्टैंप पेपर पर कुछ लोगों का हस्ताक्षर कराया गया है। ग्रामीणों ने एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल से मुलाकात कर उन्हें शपथ पत्र सौंपा और फर्जीवाड़े की जांच कर दुकान निरस्त करने की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सिद्ध होने पर तहसील प्रशासन ने दुकान का अनुबंध पत्र निलंबित किया है। शपथ पत्र में कहा है कि कोटेदार दुकान बहाल कराने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहा है। इसी क्रम में कुछ लोगों को गुमराह करके उसके द्वारा सादे स्टैंप पेपर पर हस्ताक्षर करा लिया गया है। एसडीएम ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण संतुष्ट होकर घर लौटे। इस अवसर पर अशोक प्रसाद, अविनाश कुमार, रवि प्रसाद, धर्मराज ¨सह, रामसंगेश ¨सह, संजय कुमार ¨सह, राजन चतुर्वेदी, सुरेश चतुर्वेदी, रामअशीष, उमेश प्रहलाद ¨सह, जयश्री, उदयप्रकाश, मुनेब, लीलावती, लालजी, रमाकांत ¨सह, महातम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी