भालू के हमले में घायल हुए ग्रामीण

कुशीनगर: जनपद की सीमा पर बिहार प्रांत के बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल के समीप आधा दर्जन गांवों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:27 PM (IST)
भालू के हमले में घायल हुए ग्रामीण
भालू के हमले में घायल हुए ग्रामीण

कुशीनगर: जनपद की सीमा पर बिहार प्रांत के बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल के समीप आधा दर्जन गांवों में गुरुवार को एक भालू घुसकर लगभग एक दर्जन लोगों को पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जंगल से निकल कर पश्चिमी चंपारण जिले के लौकारिया थाना क्षेत्र के गांव बेलहवा, मदनपुर, लौकारिया, छतरौला में घुसकर ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिसमें लौकारिया निवासी तीर्थराज महतो 26, लालबाबू 50, मुन्नी देवी 30, राजनीती देवी 65, दिल कुमारी 20, लालबाबू 26, बेलहवा निवासी खगेन्द्र 30 , बलुवा गांव के मंजूर आलम आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने लगभग 10 घंटे बाद तीन बार भालू को लेजर इंजेक्शन द्वारा बेहोश करने के बाद रात 8 बजे उसको पकड़ने में सफलता पाई। इस दौरान एसओ सुनील कुमार, डीएफओ अमित कुमार, रेंजर आनद कुमार, गौरव झा, वरुण ओझा, हेमन्त पाटिल आदि वन कर्मी मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी