यहां तो चिराग तले अंधेरा

कुशीनगर: सूबे में नई सरकार के गठन के बाद भी जनपद में बूचड़खाने बंद नहीं हो सके हैं। सख्ती के बाद भी न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 11:23 PM (IST)
यहां तो चिराग तले अंधेरा
यहां तो चिराग तले अंधेरा

कुशीनगर: सूबे में नई सरकार के गठन के बाद भी जनपद में बूचड़खाने बंद नहीं हो सके हैं। सख्ती के बाद भी नगर के वार्ड नंबर 19 में स्थित प्राथमिक विद्यालय व बुढि़या माई के स्थान के बीच खुले में सड़क पर बकरी व मुर्गा काटे व बेचे जाते हैं, तो रामकोला रोड पर भी खुले में ही बेचा जाता है। इसको लेकर मुहल्लेवासियों ने कई बार प्रदर्शन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि बिना लाइसेंस के कसया बस स्टेशन के समीप कई दुकानें गुमटी में संचालित होती हैं। यह हाल तब है जब सरकार बनने के दिन ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के बूचड़खानों को अनिवार्य रूप से बंद होने का दावा किया था। सूत्रों के अनुसार घनी आबादी के बीच बुढि़यामाई मंदिर सुबह व शाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं व पढ़ने वाले बच्चों को परेशानी होती है। इसकी वजह से सड़क पर जाम भी होता है। यह हालत पूरे जिले की है, जहां बिना लाइसेंस की दुकानें संचालित हैं। रोक के बावजूद यहां पहले की भांति अब भी धड़ल्ले से मांस का कारोबार भी बेरोक-टोक चल रहा है। इन जगहों के अलावे बिहार बार्डर वाले इलाके सेवरही, तमकुहीराज में भी अवैध रूप

से बूचड़खाना संचालित हो रहा है।

----

हर हाल बंद होंगी बिना लाइसेंस की दुकानें डीएम शंभु कुमार ने कहा कि बिना लाइसेंस की संचालित दुकानें हर हाल में बंद कराई जाएंगी। अवैध कारोबार करने वाले जेल भेजे जाएंगे। सरकार की मंशा के अनुरूप छापामारी होगी।

chat bot
आपका साथी