राधे-राधे की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

कुशीनगर: नगर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन रविवार को धूमधाम से हुआ। राधे-राधे क

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 11:55 PM (IST)
राधे-राधे की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण
राधे-राधे की गूंज से भक्तिमय हुआ वातावरण

कुशीनगर: नगर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन रविवार को धूमधाम से हुआ। राधे-राधे की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं का उत्साह देखते बन रहा था। 15 फरवरी से शुरू हुए आयोजन के समापन मौके पर प्राण प्रतिष्ठा में मारवाड़ी समाज के श्रद्धालुओं की मौजूदगी अंत तक बनी रही। आयोजन की शुरुआत भजन से हुई। इस दौरान भजनों का सिलसिला घंटों तक चलता रहा। भक्त भजन का आंनद लेते रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्याम मंदिर का सभागार श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भरा था। मुरली वाले का जयकारा लगाते श्रद्धालु उत्साहित दिखे। इसी क्रम में भंडारा का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इसके पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके पूर्व मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप सराफ का श्याम अतिथि भवन में स्वागत किया गया, तो उन्होंने जनसेवा के क्षेत्र में मारवाड़ी युवा मंच की शाखा के सदस्यों के सार्थक प्रयास की सराहना की। श्री श्याम मित्र मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में श्याम अखंड ज्योति पाठ, दैनिक हवन, अन्नाधिवास पूजन हुआ। साहबगंज स्थित नवनिर्मित श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मारवाड़ी समाज के श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान नृत्य व नाटक का मंचन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। अखंड ज्योति पाठ करती महिलाएं श्याम भक्ति भाव में डूब कर फूलों की वर्षा करती रही। महिला व पुरुषों की संयुक्त पाठ से भक्ति रस में गोता लगा रहे श्रद्धालु ताली बजा-बजा झूमते रहे। इस दौरान सुरेश रूंगटा, दीपनारायण अग्रवाल, जगदंबा रूंगटा, जगदंबा अग्रवाल, अखिलेश गोयल, सतीश ¨जदल, संजय मारोदिया, सज्जन चिरानियां, संजय टिबड़ेवाल, विष्णु उर्फ डब्बू टिबड़ेवाल, मनीष चिरांनिया, अजय सराफ, प्रदीप गोयल, विक्रम अग्रवाल, अमित गर्ग, राजेश गोयनका, नलिन अग्रवाल, सुधीर सोंथालिया, राजेश अग्रवाल, प्रभात बंका,अनुराग अग्रवाल, सुधीर सोंथालिया, रजनीश रूंगटा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी