स्काउट से बढ़ती है देश प्रेम की भावना

कुशीनगर : स्काउट गाइड शिविर में अनुशासन, देश-प्रेम, आपसी भाईचारा, विश्वबंधुत्व जैसी धारणाओं को प्रेर

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 11:50 PM (IST)
स्काउट से बढ़ती है देश प्रेम की भावना
स्काउट से बढ़ती है देश प्रेम की भावना

कुशीनगर : स्काउट गाइड शिविर में अनुशासन, देश-प्रेम, आपसी भाईचारा, विश्वबंधुत्व जैसी धारणाओं को प्रेरणा मिलती है। शिविर का उद्देश्य टोली के माध्यम से एकता को प्रदर्शित करना होता है। यह बातें तमकुही विकास खंड के धुरिया कोट स्थित एमएन ग‌र्ल्स पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते विद्यालय के प्रधानाचार्य इंजमाम अंसारी ने कही। उन्होंने आगंतुकों के साथ शिविरों का निरीक्षण कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। शिविरार्थियों की कार्य कुशलता एवं दक्षता की सराहना करते हुए सीखते रहने की सलाह दी। इसके पूर्व असलम अंसारी, राजकुमार यादव, राजू गुप्ता, हरेंद्र कुशवाहा, आनंद चौरसिया, विजय शर्मा, सरिता, वंदना, सुषमा, अर्पिता, धर्मावती आदि ने अतिथियों को टाई बांधकर ध्वज को सलामी दिलाई।

chat bot
आपका साथी