प्लान प्लस आनलाइन करना होगा जनरेट: बीडीओ

कुशीनगर: चौदहवें और राज्य वित्त का धन खर्च करने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को कार्य शुरू करने

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 10:32 PM (IST)
प्लान प्लस आनलाइन करना होगा जनरेट: बीडीओ

कुशीनगर: चौदहवें और राज्य वित्त का धन खर्च करने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों को कार्य शुरू करने से पूर्व आनलाइन प्लान प्लस साफ्टवेयर जनरेट कराना होगा। किसी भी परियोजना के लिए ढाई लाख रुपये तक की स्वीकृति ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता और इससे अधिक के लिए जिला पंचायत के अभियंता द्वारा दी जाएगी। यह बातें शनिवार को ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी एके लाल ने कही। एडीओ पंचायत ध्रव तिवारी ने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा कर उसकी कार्यपूर्ति, फोटोयुक्त उपभोग प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करना जरूरी है। ट्रेनर हरेंद्र ¨सह ने चार दिनों तक ¨बदुवार ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षित किया। अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने किया। इस दौरान प्रधान मंजू राय, नंदलाल तिवारी, बंटी राय, शांति देवी, अमरजीत प्रसाद, बलिराम चौहान, रणजीत ¨सह, कलावती देवी, विनीता यादव, कन्हैयालाल यादव, राजमंगल यादव, शैलेष कुशवाहा, विष्णु प्रताप ¨सह, गोदावरी देवी, मनभावती देवी, इमाम हसन, विनोद वर्मा, अमावश यादव, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी