प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

कुशीनगर : शासनादेश के बावजूद प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के नाराज ग

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 11:18 PM (IST)
प्रमाण पत्र को लेकर एसडीएम को सौंपा पत्रक

कुशीनगर : शासनादेश के बावजूद प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी न किए जाने के नाराज गोंड बिरादरी के लोगों ने शनिवार को एसडीएम को पत्रक सौंपा। एसडीएम को सौंपे पत्रक में तहसील अध्यक्ष हंसराज गोंड ने लिखा है कि शासन द्वारा गोंड बिरादरी को बकायदा अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए आदेश जिलाधिकारी कार्यालय को भेजा गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र जारी कराने में हीलाहवाली किया जा रहा है। कहा कि सेवरही विकास खंड के ग्राम पंचायत टिकुलियां निवासी दिव्यांग अमरनाथ गोंड द्वारा गत जनवरी माह में जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए आवेदन किया। शासनादेश में पन्द्रह दिन के भीतर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने का निर्देश होने के बावजूद व हलका लेखपाल तथा संबंधित लिपिक द्वारा सुविधा शुल्क लिए जाने के बाद भी आज तक प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ। पीड़ित ने डीएम से संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन अभी तक न तो कार्रवाई हुई और न ही प्रमाण पत्र ही निर्गत हो सका है। इस दौरान अमरनाथ गोंड, रामकृष्ण गोंड, शंभू गोंड, प्रभुनाथ गोंड, प्रहलाद गोंड आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी