चौराहे पर घूमता मिला तेरह दिन से गायब युवक

कुशीनगर: सदर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार दोपहर एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब तेरह दिन से गायब युव

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 11:27 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 11:27 PM (IST)
चौराहे पर घूमता मिला तेरह दिन से गायब युवक

कुशीनगर: सदर कोतवाली पुलिस को शुक्रवार दोपहर एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी, जब तेरह दिन से गायब युवक गांव के ही चौराहे से बरामद हुआ। इस मामले में युवक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दे पति के अपहरण व हत्या की आशंका जताई थी। बता दें कि बीते सोलह अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के गांव विशुनपुरा निवासी सरिता देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे बताया था कि उनके पति जयप्रकाश मिश्रा का गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है, उसे आशंका है कि आरोपी उनकी हत्या कर देंगे। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। उधर गायब युवक के परिवार के लोगों के अलग-अलग सामने आए बयान के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर जयप्रकाश को गांव के ही चौराहे के निकट से बरामद कर लिया। पुलिस की सूझ-बूझ रही कि इस मामले में आरोपी अपराधी बनने से बच गए। कारण कि पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज नहीं किया था। कोतवाल अतुल कुमार ¨सह ने कहा कि शुरूआती जांच में ही मामला संदिग्ध लगा। अभी युवक को थाने लाया गया है। शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी