प्रशासन ने नहीं ली सुधि, आमरण अनशन शुरू

कुशीनगर : कसया तहसील क्षेत्र के गांव अहिरौली राजा में ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने क

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 11:12 PM (IST)
प्रशासन ने नहीं ली सुधि, आमरण अनशन शुरू

कुशीनगर : कसया तहसील क्षेत्र के गांव अहिरौली राजा में ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर छ: दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों का धैर्य गुरूवार को टूट गया और प्रशासन की बेरूखी से क्षुब्ध आन्दोलनकारियों ने अमरण अनशन शुरू कर दिया। दुसरी ओर नायब तहसीलदार प्रिति ¨सह गांव में पहुंची। अतिक्रमण स्थल की निरीक्षण किया और लौट आईं। उन्होंने आन्दोलनकारियों से मिलने की भी जहमत नहीं उठाई। मंगलवार को गांव के चौराहे पर आंदोलन को अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया था और चेताया कि यदि प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया जायेगा।

ग्राम सभा के पोखरी, पंचायत भवन तथा सार्वजनिक भूमि पर गांव के कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इससे गांव में जल निकासी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। बरसात होने पर गांव में पानी भर जाता है। लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ती है। इन सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीण दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए। आन्दोलन के चौथे दिन तहसील प्रशासन का कोई व्यक्ति जब मौके पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर अशोक जायसवाल, श्रीनारायण, संजय, भग्गन, अमरनाथ मद्धेशिया, बादल, गोलू, नन्दलाल, दिपक, संतोश, सुदामा, राहुल, छट्ठू, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी