सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

कुशीनगर : एपी बांध को लेकर रविवार से बीरवट कोन्हवलिया में चल रहे धरने के छठवें दिन जहां कांग्रेसियो

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 10:44 PM (IST)
सरकार के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

कुशीनगर : एपी बांध को लेकर रविवार से बीरवट कोन्हवलिया में चल रहे धरने के छठवें दिन जहां कांग्रेसियों ने तमकुहीराज बाजार में जुलूस निकाल सरकार विरोधी नारे लगाए वहीं विधायक द्वारा अहिरौलीदान में जन सभा कर सपा सरकार को किसान विरोधी बताया। कहा कि सरकार को आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं है।

क्षेत्रीय विधायक लल्लू ने कहा कि किमी 7.320 से किमी 8.500 पर बीरवट कोन्हवलिया, किमी 2.400 से 3.00 तक घघवा जगदीश व बांध के एक्सटेंशन नरवाजोत के किनारे स्थित भंगी टोला से तवक्कल टोला तक बंधे का निर्माण, स्पर, स्टड व रिवेट मेंट बनाए जाना अति आवश्यक है। इस दौरान डा. जेबी ¨सह, उमेश्वर ¨सह पटेल, सुनील गोंड, जोगी ¨सह, इद्रीश अंसारी, राजा लाल ¨सह, बबुनद्र निषाद, कन्हैया यादव, दूधनाथ ¨सह, साधु बाबा, मानवेंद्र तिवारी, हरि गो¨वद राय, उपेंद्र ¨सह, प्रभु गुप्ता, बबुन्द्र निषाद, फूल बदन निषाद, वृज किशोर साहनी, शर्मा यादव, व्यास कुशवाहा, अनिरुद्ध गुप्ता, गोपी, केश्वर, नारद, किसनावती, रमावती, बचियां, आशा, दहारी, शंभू निषाद, रमई निषाद, ओम प्रकाश पटेल, किशुन चौहान, राज किशोर, राजेंद्र साहनी, सुनील ¨सह, साधू, ब्रहमचारी ¨सह, शिव पूजन निषाद, नागेंद्र भारती, लालती देवी, तेतरी, अंबुजा, रामजी, नंदलाल ठाकुर, हरिश्चंद्र ¨सह, उर्मिला, प्रदीप ¨सह, अमर चौरसिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी