चला बुलडोजर, हटा अतिक्रमण

कुशीनगर : सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार को एसडीएम जयशंकर मिश्र व

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 10:54 PM (IST)
चला बुलडोजर, हटा अतिक्रमण

कुशीनगर : सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर तहसील प्रशासन गंभीर है। शुक्रवार को एसडीएम जयशंकर मिश्र व तहसीलदार सूर्यभान गिरि के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव सोहसा पट्टी गौसी तथा मटिहिनिया में ग्राम सभा की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।

हमारे बेलवा कारखाना संवाददाता के अनुसार एसडीएम श्री मिश्र, सीओ तमकुहीराज विनोद कुमार यादव तथा राजस्व टीम के साथ दिन के लगभग 12 बजे मटिहिनिया गांव में पहुंचे। यहां पंचायत भवन के समीप ग्राम सभा की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। हालांकि उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने वाले कुछ ग्रामीण कार्रवाई से वंचित रह गए। इससे कार्रवाई को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है। हमारे गोबरहीं संवाददाता के अनुसार तहसीलदार श्री गिरि के नेतृत्व में पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने ग्राम सोहसा पट्टी गौसी में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाकर रास्ता बहाल कराया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक अनिल दूबे, महिला दारोगा भाग्यवती पाण्डेय, लेखपाल ब्रजेश मणि त्रिपाठी, हृदयानंद यादव, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी