कुशीनगर के 44 केंद्रों पर 11886 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में टीकाकरण अभियान के दौरान 10069 को पहली व 1817 को दी गई दूसरी डोज भीड़ की स्थिति यह रही कि कई स्थानों पर टीके की कमी के चलते लोगों को निराश लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 12:22 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 12:22 AM (IST)
कुशीनगर के 44 केंद्रों पर 11886 लोगों को लगी वैक्सीन
कुशीनगर के 44 केंद्रों पर 11886 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर : जिले के 44 टीकाकरण केंद्रों पर गुरुवार को 11886 लोगों को टीका लगा। कुबेरस्थान स्थित राजकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने केंद्र में भी लोगों ने टीका लगवाया। इस दौरान केंद्रों भीड़ के कारण कहीं भी शारीरिक दूरी का अनुपालन होता नहीं दिखा। दूसरी ओर कुछ केंद्रों पर टीके की कमी के चलते लोगों को निराश लौटना पड़ा।

12000 लक्ष्य के सापेक्ष 10069 को पहली व 1817 को दूसरी डोज दी गई। 18 प्लस में 7434 को प्रथम व 984 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 246 को प्रथम व 571 को दूसरी डोज दी गई, कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 1842 को प्रथम व 61 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 373 को प्रथम व 201 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि टीका लगवाकर स्वयं व स्वजन को सुरक्षित करें। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि गुरुवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

पांचवें दिन नहीं मिला कोई संक्रमित, 2268 निगेटिव

जिले में चार दिनों से लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या पांचवें दिन गुरुवार को शून्य रही। इससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। सतर्कता बनाए रखने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में जाकर संपर्क में आए लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है।

रविवार से बुधवार तक एक या दो की संख्या में संक्रमित मिलते रहे। गुरुवार को 2268 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली, इनमें सभी निगेटिव हैं। जिले में पांच एक्टिव केस हैं। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि अब तक कुल 15582 संक्रमितों में से 15351 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि कोविड गाइड लाइन का पालन अवश्य करें। शारीरिक दूरी बनाए रखें, मास्क अवश्य लगाएं। बाहर से घर लौटने पर साबुन से हाथ जरूर धोएं। केस शून्य हुआ है, लेकिन अभी सजगता जरूरी है।

chat bot
आपका साथी