कैंडिल मार्च निकाल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग

पडरौना, कुशीनगर : देवरिया में युवा सराफ व्यवसायी दीपक वर्मा की हत्या के विरोध में लामबंद स्वर्ण समाज

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 11:17 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 11:17 PM (IST)
कैंडिल मार्च निकाल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग

पडरौना, कुशीनगर : देवरिया में युवा सराफ व्यवसायी दीपक वर्मा की हत्या के विरोध में लामबंद स्वर्ण समाज के लोगों ने बैठक के बाद मशाल जुलूस निकाल घटना की कड़ी निंदा की। इस दौरान हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गई।

शनिवार को नगर के गंगीराम मंदिर परिसर मे स्वर्णकार एवं सराफ सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार स्वर्णकार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कि आज के दौर में आम आदमी की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। घर से निकलने के बाद लौटने तक परिजन हर पल सशंकित रह रहे हैं। कब किसकी हत्या हो जाए? कब अपहरण हो जाए? घर से निकलना दुभर हो गया है। हत्या की निंदा करते हुए बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर की गई तथा हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की गई। आक्रोशित व्यापारियों ने गंगीराम मंदिर से तिलक चौक तक मशाल जुलूस निकाला।

इसमें समिति के मंत्री विष्णु वर्मा, संरक्षक राजेंद्र वर्मा, महामंत्री अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष ऋषि प्रताप सोनी, राजेश जायसवाल उर्फ राजू भाई, अंशुल जायसवाल, सोनू वर्मा, मोहन वर्मा, शिव जी सोनी, छोटू सोनी, अनिरुद्ध वर्मा, नदीम अहमद, लाल बाबू जायसवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी