नहीं रुकी नीलामी तो कांग्रेस करेंगी आंदोलन

कुशीनगर : 29 अक्टूबर को होने वाली पडरौना चीनी मिल की नीलामी रोकने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किसानों

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 11:27 PM (IST)
नहीं रुकी नीलामी तो कांग्रेस करेंगी आंदोलन

कुशीनगर : 29 अक्टूबर को होने वाली पडरौना चीनी मिल की नीलामी रोकने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को तत्काल करने, बंद चालू मिल को चालू सत्र से शुरू कराने की मांग को लेकर तमकुहीराज के विधायक अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

विधायक के नेतृत्व में डीएम लोकेश एम से मिले प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि चुनाव पूर्व चीनी मिल को चलवाने व बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का वायदा सांसद राजेश पांडेय ने बतौर प्रत्याशी आमजन से किया गया। चुनाव जीतने के बाद चीनी मिल चलवाना तो दूर इसकी नीलामी कराई जा रही है। विधायक ने कहा कि चीनी मिल की नीलामी नहीं रोकी गई तो किसानों का अहित होगा। उन्होंने कहा बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। इनके बच्चों की शिक्षा, दीक्षा व शादी विवाह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विधायक ने चेताया कि इन तीनों मांगों पर गंभीरता से विचार कर नीलामी न रोकी गई तो बाध्य होकर 10 नंवबर को जिलाधिकारी कार्यालय पर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता प्रदर्शन कर इस निर्णय का जमकर विरोध करेंगे।

इस दौरान अरुण सिंह, अमरेंद्र प्रताप मल्ल, राजकुमार सिंह, राधेश्याम पासवान, स्वामी नाथ यादव, सुदामा गिरि, कल्पनाथ सिंह, बाबूलाल सिंह, पंचानंद मिश्र, भिखारी सिंह, आफताब आलम, अशोक सिंह, कुतुबुद्दीन अंसारी, अनिल पांडेय, सुनील गोंड आदि मौजूद रहे।

---

सीएम से की मांग

-तमकुहीराज के विधायक चालू सीजन में गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने, सभी चीनी मिलों में पेराई सत्र शुरू किए जाने, चीनी मिलों का बकाया भुगतान अविलंब किए जाने की मुख्यमंत्री को संबोधित मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

chat bot
आपका साथी