आरपीएन सिंह समेत तीन ने किया नामांकन

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 11:03 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 11:03 PM (IST)
आरपीएन सिंह समेत तीन ने किया नामांकन

कुशीनगर: कुशीनगर संसदीय क्षेत्र से मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह व स्वराज जे पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अरविंद मिश्र और निर्दल उम्मीदवार के रूप में अनिल भारती ने नामांकन किया।

पडरौना राज परिवार के कांग्रेस प्रत्याशी श्री सिंह दोपहर बाद 2.30 बजे अपनी पत्‍‌नी सोनिया सिंह, माता कुंवररानी मोहिनी देवी के साथ जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष पहुंचे। चार सेटों में अपना पर्चा व अन्य अभिलेख रिटर्निग अफसर लोकेश एम के समक्ष प्रस्तुत कर नामांकन किए। नामांकन के समय विधायक विजय दूबे के अलावा तीन अन्य समर्थक उपस्थित रहे। जिले के होरलापुर निवासी श्री मिश्र ने स्वराज जे पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रिटर्निग अफसर के समक्ष दोपहर 1.30 बजे पहुंच कर अपना नामांकन किया। नामांकन के समय उनके साथ तीन प्रस्तावक मौजूद रहे। जिले के ग्राम लखिमा निवासी निर्दल प्रत्याशी श्री भारती ने भी 2 बजे दिन में अपना नामांकन प्रस्तावकों के साथ दाखिल किया। प्रत्याशियों के अभिलेखों की जांच करने के बाद शपथ पत्र पढ़ाया गया।

------

करोड़पति हैं आरपीएन दंपती

पडरौना: बीए आनर्स नई दिल्ली कुंवर आरपीएन सिंह द्वारा प्रस्तुत अभिलेख के अनुसार दंपती करोड़ पति हैं। आरपीएन सिंह के पास 1 करोड़ 85 लाख की चल अचल संपत्ति है तो पत्‍‌नी के पास 6 करोड़ 35 लाख की। मतलब आरपीएन सिंह से अधिक धनवान हैं उनकी पत्‍‌नी।

---

आरपीएन के पास नहीं है गाड़ी तो पत्‍‌नी के पास है लग्जरी वाहन

दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह के पास चलने को गाड़ी नहीं है लगभग 4 लाख रुपये की कीमत का एक अदद ट्रैक्टर है। पत्‍‌नी सोनिया के पास होंडा सिटी और इनोवो टोयटा लग्जरी कार है।

----

कमाई में भी आरपीएन से आगे हैं उनकी पत्‍‌नी सोनिया

कांग्रेस प्रत्याशी की वार्षिक आय 24,56866 रुपये है तो पत्‍‌नी की 1,33,67323 रुपये है।

-----

जानिए इनकी भी हैसियत

स्वराज जे पार्टी से नामांकन करने वाले अरविंद मिश्र की हैसियत 4 लाख 20 हजार रुपये है जिसमें उनकी पत्‍‌नी भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी