एक और युवक ने कोरोना से जीती जंग

महमदपुर गांव के एक युवक ने कोरोना को मात दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे घर जाने की अनु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:08 AM (IST)
एक और युवक ने कोरोना से जीती जंग
एक और युवक ने कोरोना से जीती जंग

महमदपुर गांव के एक युवक ने कोरोना को मात दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे घर जाने की अनुमति दी गई। लेकिन, फिलहाल 14 दिन वह होम क्वारंटाइन रहेगा और टीम समय-समय पर उसकी जांच करेगी।

सिराथू तहसील क्षेत्र के महमदपुर गाव का एक युवक मुंबई में रहकर काम करता था। लॉकडाउन की वजह से वह एक पखवारे पूर्व घर लौटा था। लक्षण के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल भेजकर जाच कराई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इलाज के लिए मंझनपुर पीएचसी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया है। सीएमओ डॉ पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा।

होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर कराएं केस

होम क्वारंटाइन लोगों पर नजर रखने के लिए गठित निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को कड़ा ब्लाक परिसर में हुई। इसमें कौशांबी के कोरोना नोडल अधिकारी ने कहा कि वायरस को रोकने के लिए जरूरी है कि जिन प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। वह शासन की गाइड लाइन का पालन करें। यदि कोई प्रवासी क्वारंटाइन अवधि में गांव में घूमता दिखे तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।

अपर आयुक्त आबकारी और कौशांबी कोरोना नोडल अधिकारी दिव्य प्रकाश ने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करना ही प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सतर्क रहें। उन्होंने गांव में गठित समितियों के अध्यक्षों को उनके कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि जो भी होम क्वारंटाइन हैं। उन पर नजर बनाए रखें। यदि कोई घर से बाहर दिखता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।

chat bot
आपका साथी