लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनोयोग से करें काम

कौशांबी जूनियर इंजीनियर संगठन पावर कारपोरेशन की बेहतरी के लिए काम करें। इसको लेकर एक कार्यशाला हुई जिसमें अधीक्षण अभियंता ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए अवर अभियंताओं से पूरे मनोयोग से काम करने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 11:33 PM (IST)
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनोयोग से करें काम
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मनोयोग से करें काम

कौशांबी : जूनियर इंजीनियर संगठन पावर कारपोरेशन की बेहतरी के लिए काम करें। इसको लेकर एक कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें उन्हें क्या करना है और क्या नहीं विषय पर चर्चा की गई। नियमों की भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने कहा कि हम जब तक पूरे मनोयोग से काम नहीं करेंगे तब तक विभाग अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता। पहले की अपेक्षा अब काम करने के तौर तरीकों में बदलाव हुआ है। आज सब कुछ लोगों के सामने हैं, तुरंत रिएक्शन भी आने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में हर किसी पर काम का दबाव अधिक है। हमें हर काम पूरी तैयारी के साथ करना होगा। कार्यशाला के दौरान जूनियर इंजीनियर्स को डैश बोर्ड, एम पावर, एप सेवर, परिवर्तक अनुरक्षण, बेहतर उपभोक्ता सेवा आदि से जुड़ी जानकारी दी गई। इसके साथ ही विभागीय सुविधा और आने वाले नए-नए आदेश-निर्देश पर भी चर्चा हुई। अधिशासी अभियंता मंझनपुर अंकित कुमार, चायल राजेश मौर्या, उपखंड अधिकारी मंझनपुर धीरज यादव, मुरलीधर, प्रभात कुमार, अविनाश अग्रहरि, विनम्र पटेल, बीके तिवारी, सौरभ मौर्य, आशीष मौर्य, आकाश कुमार, अमर सिंह, महेंद्र वर्मा, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी