भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कौशांबी । गांव की खाली पड़ी ग्राम सभा की भूमि पर माफिया कब्जा कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 10:55 PM (IST)
भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
भू-माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कौशांबी । गांव की खाली पड़ी ग्राम सभा की भूमि पर माफिया कब्जा कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भूमि को अवैध कब्जे में जाने से रोकने की मांग की है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण की जांच कराते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया।

सिराथू तहसील क्षेत्र के सौरई बुजुर्ग कड़ा निवासी सीताराम, उमेश कुमार, कमलेश कुमार, संदीप कुमार, शारदा प्रसाद, विजय, सीताराम, रमेश पासी, जयचंद्र कुमार, अजय आदि ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया उनके बस्ती के पास ग्राम सभा की खाली भूमि पड़ी है, जिसका उनके साथ ही गांव के अन्य लोग शादी ब्याह व अन्य शुभ अवसरों पर प्रयोग करते थे। इसके साथ ही इस भूमि पर बड़ी संख्या में आम व महुआ के पेड़ हैं। गांव के कुछ लोगों ने इस भूमि पर कब्जा करके उसपर भवन निर्माण शुरू कर दिया है। इसको लेकर गांव के लोगों ने विरोध किया तो वह दबंगई दिखा मारपीट की बात करते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की समस्या को लेकर डीएम ने एसडीएम चायल को मामले की जांच व कार्रवाई का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी