डिवाइडर से टकराकर पलटी वैन, सात लोग घायल

संसू, महगांव : संगम स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक वैन रविवार की दोपहर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के महगांव के पास डिवाइडर में टकराकर पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 को दी, लेकिन घंटो इंतजार के बाद नहीं एंबुलेंस नहीं पहुंची तो 100 डायल पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:22 PM (IST)
डिवाइडर से टकराकर पलटी वैन, सात लोग घायल
डिवाइडर से टकराकर पलटी वैन, सात लोग घायल

संसू, महगांव : संगम स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक वैन रविवार की दोपहर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के महगांव के पास डिवाइडर में टकराकर पलट गई। हादसे में सात लोग घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 को दी, लेकिन घंटो इंतजार के बाद नहीं एंबुलेंस नहीं पहुंची तो 100 डायल पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर नगर के घाटमपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के मकरनपुर गांव निवासी राजेंद्र पुत्र गोकुल, ओमकार पुत्र रामदास, मलखान पुत्र रामकिशुन, अर¨वद पुत्र मेवाराम, किशन पुत्र कालीचरण, पप्पू पुत्र देवी प्रसाद व वीरू पुत्र संतोष कुमार संगम स्नान के लिए गए थे। रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे महगांव के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद सभी को कार से बाहर निकाला। हादसे में ओमप्रकाश व अर¨वद को गंभीर चोटें आई है। लोड ट्रक पलटने से फुंका ट्रांसफार्मर, बंद रहा कंट्रोल रूम

संसू, टेवां : एआरटीओ ने शनिवार की रात एक ओवर लोड ट्रक पकड़ लिया। उसे वह पुलिस लाइन में खड़ा करा रहे थे। इसी दौरान सड़क धंस गई। सड़क के किनारे लगा विद्युत पोल टूट गया साथ ही पास की लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया। इसके चलते पूरी रात पुलिस लाइन की बिजली आपूर्ति ठप रही। यही नहीं कंट्रोल रूप भी काम नहीं किया। सूचना के बाद कर्मियों ने रविवार की शाम चार बजे लाइन बनाकर बिजली आपूर्ति शुरू की।

एआरटीओ शंकर जी ¨सह ने शनिवार की देर शाम पुलिस लाइन के पास ओवर लोड वाहनों की धड़ पकड़ के लिए चे¨कग अभियान चलाया। इस दौरान उनको महेवाघाट की ओर से एक ट्रक आता दिखा। उन्होंने उसे रोका तो ट्रक चालक उनको कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर उन्होंने ट्रक को सीज कर पुलिस लाइन ले जाने का निर्देश दिया। जैसे ही ट्रक पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम के निकट पहुंचा। अचानक सड़क धंस गई। जिससे ट्रक पलटकर पास के एक पोल से टकरा गया। हादसे में में पोल टूट गया। उसके पास की लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे जहां एक ओर पूरी रात पुलिस लाइन की आपूर्ति बाधित रही। वहीं पुलिस को कंट्रोल रूम भी बंद हो गया। मामले की शिकायत के बाद रविवार की शाम चार बजे बिजली विभाग ने पोल को सही करने के साथ ही ट्रांसफार्मर बदला। इसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकी।

chat bot
आपका साथी