वैक्सीन लगवाने वालों ने माना नहीं है साइडइफेक्ट

कौशांबी जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 10:59 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने वालों ने माना नहीं है साइडइफेक्ट
वैक्सीन लगवाने वालों ने माना नहीं है साइडइफेक्ट

कौशांबी : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए है। बीमारी की रोकथाम के कोविड टीकाकरण के स्थानों को बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को जनपद के 26 स्थानों पर आयोजित टीकाकरण सत्र में 5111 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। टीका लगवाने वालों ने माना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें किसी प्रकार का साइडइफेक्ट नहीं है। हर व्यक्ति लगवा सकते हैं।

अपर सीएमओ डॉ. एचपी मणि ने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए इन दिनों टीका करण का लक्ष्य बढ़ दिया गया है। तीसरे चरण के अभियान में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी व अन्य अधिकारी प्रेरित कर रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी समेत अन्य स्थानों में टीका करण सत्र आयोजित कर 5111 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगवाने के लिए आए सतीश चंद्र व रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों में भ्रम है, लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य में किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। बीमारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगवाना चाहिए। लापरवाही से बढ़ रहे मरीज, 24 घंटे में 18 संक्रमित : कोरोना वारयस जिले में तेजी से फैल रहा है। शुक्रवार को जिला अस्पताल समेत 16 स्थानों में कैंप लगाकर हुई जांच 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें पीएचसी मंझनपुर का एक वार्ड ब्वाय भी शामिल है। संक्रमित लोगों को आइसोलेट करते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है। जिले में 115 केस मरीज सक्रिय हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि पिछले दस दिनों से जिले में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। इससे बचाने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। इसके बाद भी भारी लापरवाही बरती जा रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने 16 अलग-अलग स्थानों मे कैंप लगाकर 1572 संदिग्धों की जांच किया। जांच रिपोर्ट में18 लोग संक्रमित मिले। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी