सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी

जासं कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के बटबंधुरी गांव के एक युवक से सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर शातिरों ने दो लाख रुपये ठग लिए। फर्जी पासपोर्ट व वीजा की पुष्टि होने के बाद पीड़ित ने जब शातिरों से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:39 PM (IST)
सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी
सऊदी अरब में नौकरी के नाम पर दो लाख की ठगी

जासं, कौशांबी : करारी थाना क्षेत्र के बटबंधुरी गांव के एक युवक से सऊदी में नौकरी दिलाने के नाम पर शातिरों ने दो लाख रुपये ठग लिए। फर्जी पासपोर्ट व वीजा की पुष्टि होने के बाद पीड़ित ने जब शातिरों से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

बटबंधुरी निवासी गुलाब चंद्र खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसके गांव में फतेहपुर जनपद के खखरेरू निवासी मोहम्मद अहमद, मोनाज खान व असलम अपने एक रिश्तेदार के यहां आते थे। उनकी जान-पहचान गुलाब के बेरोजगार बेटे ओमप्रकाश से हो गई। तीनों ने ओमप्रकाश को सऊदी में साल भर पहले नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उनकी बातों पर फंसे ओमप्रकाश खाड़ी देश में नौकरी करने को तैयार हो गए। युवकों ने उससे दो लाख रुपये वीजा व पासपोर्ट के लिए मांग की। दो लाख रुपये दे दिए। दो माह बाद शातिरों ने उसे पासपोर्ट व वीजा दे दिया। जब ओमप्रकाश एयरपोर्ट पहुंचा तो पता चला कि वीजा व पासपोर्ट फर्जी है। वह वापस गांव आ गया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के आदेश पर करारी थानाध्यक्ष राजेश ¨सह ने बुधवार को मोहम्मद अहमद, मोनाज खान व असलम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। व्यापारी ने मवेशी मालिक से हड़पे 50 हजार रुपये

जासं, कौशांबी : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के एक व्यापारी ने मवेशी मालिक से 50 हजार रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर व्यापारी ने किसान को जान से मारने की धमकी दी। इस पर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज किया।

महेवाघाट थाना क्षेत्र के अंधावा निवासी शिवपूजन खेती करके परिवार का भरण पोषण करता है। माह भर पहले बहादुरपुर गांव का एक मवेशी व्यापारी शिवपूजन के पास पहुंचा और उसकी भैंस खरीदने की बात कहने लगा। शिवपूजन ने मवेशी की कीमत 50 हजार रुपये लगा दी। व्यापारी उसे खरीदने के लिए तैयार हो गया लेकिन भैंस कितना दूध देती है, इसकी जानकारी होने के बाद ही रुपये देने की बात कही। शिवपूजन उसकी झांसे में आ गया। व्यापारी भैंस को लेकर अपने गांव आ गया। कई दिन बीत जाने के बाद शिवपूजन ने भैंस की लगाई गई कीमत मांगी तो पहले वह टालमटोल करता रहा। सप्ताह भर पहले उसने रुपये देने से इन्कार कर दिया। साथ ही मवेशी भी नहीं लौटा रहा है। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बुधवार को आरोपित व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी