हर ब्लाक के दो गांव में मनाया जाएगा सौभाग्य उत्सव

जासं कौशांबी बिजली विभाग की अपेक्षा के अनुरूप जिले के लोगों ने कनेक्शन नहीं लिया। ऐसे में विभाग अब हर ब्लाक में सौभाग्य उत्सव मनाएगा। इसके लिए हर ब्लाक के दो-दो गांव का चयन किया गया है। मंगलवार को बिजली विभाग गांव में कैंप लगाकर लोगों जानकारी देकर उनको अधिक से अधिक मात्रा में कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Feb 2019 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 25 Feb 2019 11:02 PM (IST)
हर ब्लाक के दो गांव में मनाया जाएगा सौभाग्य उत्सव
हर ब्लाक के दो गांव में मनाया जाएगा सौभाग्य उत्सव

जासं, कौशांबी : बिजली विभाग की अपेक्षा के अनुरूप जिले के लोगों ने कनेक्शन नहीं लिया। ऐसे में विभाग अब हर ब्लाक में सौभाग्य उत्सव मनाएगा। इसके लिए हर ब्लाक के दो-दो गांव का चयन किया गया है। मंगलवार को बिजली विभाग गांव में कैंप लगाकर लोगों जानकारी देकर उनको अधिक से अधिक मात्रा में कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए आमंत्रित किया गया है।

अधीक्षण अभियंता विद्युत एसके श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में 2.25 लाख घर हैं। इनमें से अब तक मात्र 1.66 लाख घरों में ही कनेक्शन दिया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों को कनेक्शन दिया जाना शेष है। कहा कि 11 अक्टूबर 2017 से सौभाग्य योजना शुरु हुई है। इससे पूर्व 95 हजार कनेक्शन ही हुए थे। योजना के बाद 71 हजार कनेक्शन और किया गया। शेष लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्युत व्यवस्था को लेकर खास-खास

2194 लाख की लागत से निश्शुल्क विद्युत कनेक्शन, 1310 मजरों का विद्युतीकरण लागत 9848 लाख, तीन सब स्टेशनों को ऊर्जीकरण लागत 523 लाख, 17 सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि 1368 लाख व 1607 नवीन वितरण परिवर्तकों की स्थापना 2422 लाख। विभाग के नए प्रस्तावित कार्य

एक 33/11 केवी के नवीन उपकेंदों का निर्माण 172 लाख, तीन 33/11 केवी के विद्युत उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि 245 लाख, उपकेंद्र सिराथू की क्षमता वृद्धि 268 लाख, 161.38 करोड़ की लागत से 1688 मजरों में 21100 पोल, 81 किमी एचटी लाइन कार्य, 636 किमी एक फेज एवं थ्री फेज केबिल लगाना व 620 परावर्तक स्थापित किया जाना है जिसमें 715 मजरों का कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है। एक व दो मार्च को होगा लोकार्पण

अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी व अझुआ में 10 व पांच एमवीए का सब स्टेशन बनकर तैयार है। एक मार्च को सांसद विनोद सोनकर व चायल विधायक संजय गुप्ता इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अझुवा सब स्टेशन का लोकार्पण सांसद व सिराथू विधायक शीतला प्रसाद दो मार्च को करेंगे।

chat bot
आपका साथी