सेंट्रल बैंक में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

जासं, कौशांबी : करारी थाना क्षेत्र के ¨पडरा चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंधमारी कर चोरी के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपितों के पास से तमंचा व कारतूस के अलावा बैंक से चोरी गया सामान बरामद हुआ। बुधवार को बैंक चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 09:16 PM (IST)
सेंट्रल बैंक में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार
सेंट्रल बैंक में चोरी के दो आरोपित गिरफ्तार

जासं, कौशांबी : करारी थाना क्षेत्र के ¨पडरा चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सेंधमारी कर चोरी के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पकड़े गए आरोपितों के पास से तमंचा व कारतूस के अलावा बैंक से चोरी गया सामान बरामद हुआ। बुधवार को बैंक चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ¨सह, एसएसआइ अशोक कुमार ¨सह, सिपाही धर्मेंद्र वर्मा, विष्णुपाल, विभूति शंकर त्यागी बुधवार की भोर गश्त पर थे। इस बीच करारी तिराहा पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस जीप को देख वह भागने लगा। घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया गया। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान ज्ञानचंद्र निवासी गुरैनी पश्चिम शरीरा के रूप में दी। पूछताछ में युवक ने ¨पडरा चौराहा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में तीन माह पहले सेंधमारी कर की-बोर्ड, मॉनीटर आदि चोरी किए जाने का जुर्म भी कबूल किया। थानाध्यक्ष ने उसकी निशानदेही पर साथी सरोज कुमार निवासी सादिकपुर सेमरहा के घर के बेसमेंट से एक डायनमो और दो की-बोर्ड बरामद किए। मॉनीटर के बारे में ज्ञान चंद्र ने बताया कि उसके तीसरे साथी राजाराम निवासी मकदूमपुर बहादुरपुर मंझनपुर ने किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथों बेच दिया। पुलिस ने ज्ञानचंद्र की मदद से सरोज कुमार को भी करारी चौराहा से धर-दबोचा। जबकि राजाराम की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

chat bot
आपका साथी