Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : जिले में संक्रमित 49 नए सामने आए हैं, अब रेलवे अस्‍पताल में भर्ती होंगे मरीज

जांच में 49 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 40 सैंपलों की रिपोर्ट आरटी-पीसीआर पांच की जांच ट्रू नॉट मशीन व चार सैंपलों की जांच रिपोर्ट एंटीजन किट से आई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:49 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : जिले में संक्रमित 49 नए सामने आए हैं, अब रेलवे अस्‍पताल में भर्ती होंगे मरीज
Coronavirus Prayagraj (Allahabad) News : जिले में संक्रमित 49 नए सामने आए हैं, अब रेलवे अस्‍पताल में भर्ती होंगे मरीज

प्रयागराज,जेएनएन।  जिले में कोरोना का मीटर बहुत तीव्र गति से रफ्तार पकड़ रहा है। यही कारण है कि महज दो दिन में कोरोना के 101 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। शहरी क्षेत्र में जब से एंटीजन किट से कोरोना की जांच शुरू हुुई तभी से कोरोना मरीज बड़ी संख्या में मिलने लगे हैं। गुरुवार को जहां 52 पॉजिटिव केस मिले थे वहीं शुक्रवार को यह संख्या 49 पर रही। मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और बढ़ा दी है। कोविड अस्पताल कोटवा बनी, बेली व एसआरएन अस्पतालों में बड़ी संख्या में कोरोना के भर्ती हो गए हैं।

अब रेलवे अस्‍पताल में भर्ती होंगे मरीज

मरीजों की लगातार बढती संख्‍या को देखते हुए कोरोना मरीजों के लिए रेलवे का हॉस्पिटल भी शनिवार से चालू करा दिया जाएगा। अस्पताल में सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। शुक्रवार को अलग अलग स्थानों पर हुई जांच में 49 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 40 सैंपलों की रिपोर्ट आरटी-पीसीआर, पांच की जांच ट्रू नॉट मशीन व चार सैंपलों की जांच रिपोर्ट एंटीजन किट से आई है। गुरुवार को जो 52 पॉजिटिव आए थे उन्हेंं शुक्रवार को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संक्रमित मरीजों का विवरण जुटा रहा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

कोविड 19 के नोडल डॉ.ऋषि सहाय ने बताया कि 49 नए पॉजिटिव केस मिले हैं जबकि दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है। सर्विलांस टीम इन सभी मरीजों का विवरण जुटा रही है। कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों को शनिवार को भर्ती कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी