बंद घर से लाखों की चोरी, थाने पर हंगामा

संसू, करारी : करारी कस्बे में एक घर से शनिवार की देर रात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। जबकि दूसरे घर में एक शातिर दबोचा गया। साथी को छुड़ाने के लिए चोरों ने मां-बेटे की पिटाई की। डायल-100 पुलिस चोर को थाने लेकर जा रही थी। इस बीच वह फरार हो गया। कस्बावासियों ने आधी रात थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जाकिर हुसैन की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 08:23 PM (IST)
बंद घर से लाखों की चोरी, थाने पर हंगामा
बंद घर से लाखों की चोरी, थाने पर हंगामा

संसू, करारी : करारी कस्बे में एक घर से शनिवार की देर रात चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। जबकि दूसरे घर में एक शातिर दबोचा गया। साथी को छुड़ाने के लिए चोरों ने मां-बेटे की पिटाई की। डायल-100 पुलिस चोर को थाने लेकर जा रही थी। इस बीच वह फरार हो गया। कस्बावासियों ने आधी रात थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जाकिर हुसैन की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बा के अशोक नगर मोहल्ला निवासी इबादत हुसैन शनिवार की देर रात शब्बेदारी के जुलूस में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए हुए थे। आधी रात को चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने ताला तोड़कर अंदर घुसे और 32 हजार रुपये नकदी, छह तोला सोने व दो किलो चांदी के जेवरात पार कर दिए। इसके बाद चोर नयागंज मोहल्ला निवासी जाकिर हुसैन उर्फ सिब्तैन भी शब्बेदारी के जुलूस में शामिल होने गए थे। जबकि पत्नी नसरीन व बेटा अली घर पर ही मौजूद थे। दीवार फांदकर अंदर घुसे चोरों ने आलमारी का ताला खोलने लगे। इस बीच आहट होने पर मां-बेटे जाग गए। देखा कि आधा दर्जन चोर उनके घर में घुसे हैं। मामले की सूचना डायल-100 पुलिस को देते हुए मां-बेटे ने एक चोर को दबोच लिया। उसे छुड़ाने के लिए अन्य चोरों ने मां-बेटे की जमकर पिटाई भी की लेकिन उन्होंने नहीं छोड़ा। इस बीच डायल-100 पुलिस का सायरन सुन चोर दीवार फांदकर भाग निकले। पकड़े गए चोर को पुलिस अपने साथ थाने लेकर जा रही थी। कुछ दूर पहुंचते ही चोर चलती गाड़ी से कूदकर भाग निकला। चार दर्जन से अधिक लोगों ने थाने का घेराव करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव ने उन्हें समझाकर शांत कराया। डायल-100 पुलिस से साठगांठ का आरोप

शातिर को डायल-100 पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी। रात करीब दो बजे स्कूटर सवार व्यक्ति ने पुलिस को रोका। करीब पांच मिनट तक बातचीत हुई और कुछ दूरी पर चलती गाड़ी से कूदकर चोर भाग निकला। लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूटर सवार किसी युवक ने डायल-100 पुलिस से साठगांठ कर जानबूझ कर भागने में मदद की है। बहरहाल इंस्पेक्टर ने डायल-100 पुलिस के भूमिका की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी