दुबई भेजने के नाम पर युवकों से हड़पे हजारों रुपये

सरायअकिल कस्बे के युवकों से जालसाजों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। उनकी मांग पर उनको कुछ दिनों के लिए विदेश भेजा और फिर उनके लोगों ने वहां से वापस हिदुस्तान भेज दिया। अब वह अपने रुपये वापस मांग रहे हैं तो जालसाज ने उन्हें धमकी दी है। पीड़ितों ने सरायअकिल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 12:19 AM (IST)
दुबई भेजने के नाम पर युवकों से हड़पे हजारों रुपये
दुबई भेजने के नाम पर युवकों से हड़पे हजारों रुपये

संसू, चायल : सरायअकिल कस्बे के युवकों से जालसाजों ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए। उनकी मांग पर उनको कुछ दिनों के लिए विदेश भेजा और फिर उनके लोगों ने वहां से वापस हिदुस्तान भेज दिया। अब वह अपने रुपये वापस मांग रहे हैं तो जालसाज ने उन्हें धमकी दी है। पीड़ितों ने सरायअकिल पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सरायअकिल बस अड्डा निवासी इरसाद अहमद पुत्र चिदीलाल ने बताया कि वह और उसके साथी मोहम्मद जमाल, मोहम्मद शानू, मोहम्मद इरफान, राहुल और बहन का बेटा तौफीक को विदेश भेजने के नाम पर मौलबीगंज के एक युवक के माध्यम से उन्होंने दो साल पहले आजमगढ़ के आजमगढ़ निवासी वाजिद अली के बैंक खाते में दो लाख 90 हजार रुपये अलग-अलग तिथियों में भेजा था। काफी समय बीत जाने के बाद जालसाजों ने फर्जी वीजा पर दुबई भेज दिया। वहां उसके आदमियों ने एक सप्ताह तक उन्होंने रखा। इसके बाद वापस हिदुस्तान भेज दिया। काफी समय बीत जाने के बाद वह मंगलवार को जालसाज के पास अपने पैसे मांगने के लिए गया। आरोप है कि जालसाज ने उसे पैसा देने से इन्कार करते हुए दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मंगलवार को थाने में आरोपितों के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है

chat bot
आपका साथी