ताबड़तोड़ अपराध से करारी इलाके के लोगों की नींद हराम

संसू, म्योहर : करारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ताबड़तोड़ हो रहे लूट व चोरी की वारदातों से इलाकाई लोग दहशतजदा हैं। लोगों की रात की नींद हराम हो गई है और पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है। यही वजह है कि अपराधों के बाद पुलिस लकीर पीट रही है और अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे ग्रामीण दहशतजदा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 08:16 PM (IST)
ताबड़तोड़ अपराध से करारी इलाके के लोगों की नींद हराम
ताबड़तोड़ अपराध से करारी इलाके के लोगों की नींद हराम

संसू, म्योहर : करारी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ताबड़तोड़ हो रहे लूट व चोरी की वारदातों से इलाकाई लोग दहशतजदा हैं। लोगों की रात की नींद हराम हो गई है और पुलिस कुंभकर्णी नींद में सो रही है। यही वजह है कि अपराधों के बाद पुलिस लकीर पीट रही है और अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे ग्रामीण दहशतजदा हैं।

जिले में लूट व चोरी का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। हर दिन कहीं न कहीं चोरी या फिर लूट की वारदातें हो रही है। करारी इलाके में तो चोरों ने जमकर गदर काटी। माह भर में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया और पुलिस घटनास्थल के निरीक्षण तक ही सीमित रही। यदि कुछ घटनाओं का जिक्र करें तो दो अगस्त को म्योहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। तीन अगस्त को महुआरी गांव स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा की दीवार में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया गया। बैंकों को निशाना बनाने वाले चोरों को लेकर बेपरवाह रही पुलिस को एक बार फिर चुनौती देते हुए चोरों ने सेंट्रल बैंक आफ बड़ौदा की शाखा पिण्डरा में मानीटर व कीबोर्ड चोरों ने बीते दिनों पार कर दिया। इतना ही नहीं, 21 अगस्त को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गणेश प्रसाद से 18 हजार रुपये लूटपाट किया गया। इसी तरह ग्राम सेवा केंद्र के संचालक रामचंद्र से भी छह सितंबर को लूट का प्रयास किया गया। वारदात को अंजाम देने में नाकाम बदमाशों ने उसकी पिटाई की और फाय¨रग करते हुए भाग निकले। सभी मामलों में पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन गिरफ्तारी के नाम पर नतीजा शून्य है।

chat bot
आपका साथी