अनुपस्थित पांच अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन

जासं, कौशांबी : मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए डीएम ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। इससे जन कल्याणकारी योजनाओं व जिले में कराए विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किया। इसमें पांच अधिकारी अनुपस्थित रहे। संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकते हुए। स्पष्टीकरण मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:28 PM (IST)
अनुपस्थित पांच अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन
अनुपस्थित पांच अधिकारियों का डीएम ने रोका वेतन

जासं, कौशांबी : मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए डीएम ने शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। इससे जन कल्याणकारी योजनाओं व जिले में कराए विकास कार्यो की समीक्षा बैठक किया। इसमें पांच अधिकारी अनुपस्थित रहे। संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकते हुए। स्पष्टीकरण मांगा है।

कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय में पूरा कराए। कहा कि परियोजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता एवं पारर्दिशता पर विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य वित एवं 14वें वित्त से कराने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिया कि प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य जल्द पूरा कराया जाए। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि कार्यो का सत्यापन कमेटी बनाकर करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को दीपावली के मद्देजनर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें। सौभाग्य येाजना में बिजली कनेक्शन की प्रगति धीमी पाई जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया। बैठक में डीआरडीए के परियोजना निदेशक राकेश कुमार मिश्रा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार ¨सह, जिला पूíत अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

इन कर्मचारियों का रोका गया है वेतन

मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता ¨सचाई एवं पीओ डूंडा का वेतन रोका गया है।

chat bot
आपका साथी