शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा

चरवा थाना क्षेत्र के पन्नोई मोड़ के समीप एक खेत में बोरे के भीतर मिली किशोरी की लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वाट्सएप ग्रुपों के अलावा फेसबुक पर भी मृतका की फोटो डालकर पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 10:45 PM (IST)
शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा
शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा

चरवा थाना क्षेत्र के पन्नोई मोड़ के समीप एक खेत में बोरे के भीतर मिली किशोरी की लाश की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अब सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वाट्सएप ग्रुपों के अलावा फेसबुक पर भी मृतका की फोटो डालकर पुलिस उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। एसपी के निर्देश पर पुलिस मीडिया सेल के कर्मियों ने भी इसकी फोटो वायरल की है। कई जिलों की पुलिस को भी तस्वीर भेजी गई है।

पन्नोई मोड़ के समीप रविवार की सुबह कुछ लोगों ने बोरे में किशोरी की लाश भरी देखी। पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का अनुमान है कि कातिलों ने गला घोटकर किशोरी की हत्या की थी क्योंकि उसके गले में स्याह निशान नजर आए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। घटना को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे। कत्ल से पहले दुष्कर्म की भी आशंका है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने चरवा इंस्पेक्टर संतशरण सिंह व मीडिया सेल को निर्देशित किया कि शव की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाए। सोमवार को मीडिया सेल व चरवा पुलिस ने मृतका की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए थाने का सीयूजी नंबर भी लिखा है, जिससे पहचान करने वाले को पुलिस की मदद करने में आसानी रहे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि मृत किशोरी की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया के अलावा पड़ोसी जनपदों की पुलिस का भी सहारा ले रही है। जरूरत पड़ने पर विज्ञापन भी निकलवाया जाएगा। जल्द ही किशोरी की पहचान कराकर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी