बेच दी नगर पालिका की भूमि, क्रेता-विक्रेता समेत तीन पर केस

मंझनपुर नगर पालिका के नेहरू नगर मोहल्ले में अपने हिस्से में मिले पट्टा समेत नगर पालिका की कुछ हिस्सा भूमि बेचने वाले व्यक्ति समेत क्रेता व उसके पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। शनिवार शाम नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:10 AM (IST)
बेच दी नगर पालिका की भूमि, क्रेता-विक्रेता समेत तीन पर केस
बेच दी नगर पालिका की भूमि, क्रेता-विक्रेता समेत तीन पर केस

कौशांबी : मंझनपुर नगर पालिका के नेहरू नगर मोहल्ले में अपने हिस्से में मिले पट्टा समेत नगर पालिका की कुछ हिस्सा भूमि बेचने वाले व्यक्ति समेत क्रेता व उसके पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। शनिवार शाम नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ लिपिक श्यामबाबू ने बताया कि नेहरूनगर मोहल्ला निवासी बालकरन को आवास के लिए 90 वर्ष का पट्टा मिला था। शासनादेश के अनुसार पट्टे की भूमि का इस्तेमाल सिर्फ उत्तराधिकारी ही कर सकता है। इसके बावजूद बालकरन ने मोहल्ले के ही प्रीती केसरवानी पत्नी सतीश चंद्र के हाथ पट्टे की भूमि के अलावा बगल में ही मौजूद नगर पालिका की करीब 75 वर्ग मीटर भूमि को भी बेच दिया। दो दिनों से चल रहे निर्माण की जानकारी कुछ लोगों को हुई तो नगर पालिका प्रशासन समेत एसडीएम मंझनपुर राजेश चंद्रा को दी। एसडीएम ने नापजोख कराया तो अवैध कब्जे की बात उजागर हो गई। इस पर नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक ने बालकरन, प्रीती केसरवानी व उनके पति सतीश चंद्र के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। इंस्पेक्टर मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी