प्राचीन मंदिर के पास खोदाई में मिले चांदी के सिक्के

संसू टेंढ़ीमोड़ कोखराज थाना क्षेत्र के भदवां गांव स्थित प्राचीन मंदिर के बगल एक खेत में खोदाई कराते समय चांदी के सिक्के मिले। इससे मजदूरों में लूटमार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल 28 सिक्के बरामद किए। खोदाई में मिले सिक्कों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 06:28 AM (IST)
प्राचीन मंदिर के पास खोदाई में मिले चांदी के सिक्के
प्राचीन मंदिर के पास खोदाई में मिले चांदी के सिक्के

संसू, टेंढ़ीमोड़ : कोखराज थाना क्षेत्र के भदवां गांव स्थित प्राचीन मंदिर के बगल एक खेत में खोदाई कराते समय चांदी के सिक्के मिले। इससे मजदूरों में लूटमार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुल 28 सिक्के बरामद किए। खोदाई में मिले सिक्कों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

भदवां गांव के बाहर सांड़ानाथ बाबा के नाम से प्राचीन शिवमंदिर है। यह मंदिर आसपास गांव के लोगों के आस्था का केंद्र है। लोग इस मंदिर में सुबह-शाम पूजापाठ के अलावा मान्यता भी मानते हैं। गांव के हरिश्चंद्र का खेत मंदिर के बगल है। शनिवार की दोपहर हरिश्चंद्र जेसीबी के जरिए अपने खेत से मिट्टी निकलवा रहा था। इस बीच एक मिट्टी के घड़े से जेसीबी टकराई। इस पर जेसीबी चालक ने गाड़ी बंद कर दी। कौतूहल वश मजदूर समेत हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर देखा तो पैरों तले होश उड़ गए। चांदी के सिक्के बरामद हुए। खबर लगते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए। चौकी प्रभारी टेंढ़ीमोड़ सूबेदार बिद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बताया कि चांदी के सिक्के वर्ष 1935 के हैं। खोदाई कार्य में लगे मजदूर सिक्के मिलने के बाद फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि मंदिर सैकड़ों साल पुराना है। समय-समय पर यहां महंत मंदिर की देखभाल के लिए ठहरे रहते थे। इनमें से किसी पुजारी ने अपने सिक्कों को छिपाकर मंदिर के बगल खेत में गाड़ दिया होगा।

chat bot
आपका साथी