एक पखवारे में पूरा करना होगा सिल्ट सफाई

फतेहपुर जनपद के किशुनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली प्रमुख नहर व उसके माइनरों की सफाई का शुरू कर दिया है। सिल्ट सफाई का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शनिवार को औचक निरीक्षण किया। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अढ़ौली गांव के चल रही सिल्ट सफाई को देखा। जांच के दौरान कहा कि सफाई 15 दिन में पूरी कर ली जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 11:19 PM (IST)
एक पखवारे में पूरा करना होगा सिल्ट सफाई
एक पखवारे में पूरा करना होगा सिल्ट सफाई

जासं, कौशांबी : फतेहपुर जनपद के किशुनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली प्रमुख नहर व उसके माइनरों की सफाई का शुरू कर दिया है। सिल्ट सफाई का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शनिवार को औचक निरीक्षण किया। मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अढ़ौली गांव के चल रही सिल्ट सफाई को देखा। जांच के दौरान कहा कि सफाई 15 दिन में पूरी कर ली जाए।

फसलों की सिचाई के लिए जिले में नहरों का जाल भले ही बिछाया गया है। किशुनपुर पंप कैनाल से निकली हुई मुख्य नहर व रजबहे 264 किलोमीटर में फैले हुए हैं। इसमें से 122 किलोमीटर नहर की सिल्ट सफाई के बजट मिला है। शुक्रवार से नहर की सफाई का कार्य का कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को डीएम व सिचाई खंड के एक्सईएन जगदीश लाल ने मौके पर पहुंचकर सिल्ट सफाई की जांच किया। डीएम ने निर्देश दिया कि 15 दिन भीतर सफाई कार्य पूरा कर नहरों में पानी का प्रवाह किया जाए, जिससे फसलों की सिचाई प्रभावित न हो। कहा कि हर हाल में टेल तक पानी पहुंचाना होगा। यदि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी। पराली जलाने वाले किसानों होगी कार्रवाई

जासं., कौशांबी : डीएम ने शनिवार को मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि कुछ किसानों ने खेतों में पराली चला दिए हैं। इस डीएम ने नाराजगी जताई है। साथ ही मंझनपुर एसडीएम व डीडी कृषि को निर्देश दिया है कि पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पुलिस चौकी भवन बनाने को दे प्रस्ताव

संसू., पश्चिमशरीरा : जिलाधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान पुलिस चौकी हिनौता का भी निरीक्षण किया। चौकी के सामने गंदगी का अंबार था। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई साथ ही चौकी प्रभारी को सफाई कराने का निर्देश दिया है। पुलिस चौकी भवन काफी जर्जर हो गया है। इस पर डीएम ने भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव मांगा है। प्रबंधक के हटाने को होगा पत्राचार

जासं., कौशांबी : जिलाधिकारी ने शनिवार को हिनौता धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि धान खरीद में लापरवाही बरती जा रही है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए। डिप्टीआरएमओ को निर्देश दिया है कि क्रय एजेंसी यूपी एग्रो के जिला प्रबन्धक को हटाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करें।

chat bot
आपका साथी