जांच कमेटी को अब नहीं दिखाई देगी आरओबी की दरार

कौशांबी सयांरा रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) आरओबी में आइ दरार अब राज्यस्तरीय जांच कमेटी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 11:37 PM (IST)
जांच कमेटी को अब नहीं दिखाई देगी आरओबी की दरार
जांच कमेटी को अब नहीं दिखाई देगी आरओबी की दरार

कौशांबी : सयांरा रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) आरओबी में आइ दरार अब राज्यस्तरीय जांच कमेटी को नहीं दिखाई देगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने पुल पर जहां दरार आइ थी, उसकी मरम्मत करा दी है। पुल के नीचे से लेकर ऊपर तक कहीं से कोई कमी नहीं रही गई है। खामियों को पूरी तरह से छुपा दिया गया है। तीन दिन से पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा है।

जनपद वासियों की सुविधा के लिए सिराथू क्षेत्र के सयांरा रेलवे क्रासिग पर 40 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण कराया गया था। पुल पर वाहनों का आवागमन जुलाई 2020 के प्रथम सप्ताह में चालू कर दिया गया था। पुल चालू होने के तीन माह में ही आरओबी के एक हिस्से की सड़क में दरार आ गई। 18 पिलर वाले इस पुल के चौथे पिलर के पास जहां दरार आइ थी, उसे लगभग दुरुस्त कर लिया गया है। पुल में दरार आने के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मामले की जांच के लिए राज्यस्तरीय टीम का गठन किया था। पुल में पिछले सप्ताह दरार आइ थी, राज्यस्तरीय टीम के इस सप्ताह के अंत तक आने की अभी संभावना है। तब तक सब कुछ दुरुस्त हो जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के कौशांबी इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर तक टीम आएगी।

chat bot
आपका साथी