भरवारी में हुआ रावण वध, लगाए जय श्रीराम के जयकारे, राम दल के पीछे रही रही कई आकर्षक झांकियां

नगर पालिका भरवारी के पुरानी बाजार में रविवार को रावण वध का मंचन किया गया। रावण का पुतला आग के हवाले होते ही दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यही नहीं एक से बढ़कर एक आकर्षक चौकियां भी निकाली गई। चायल विधायक संजय गुप्ता ने बजरंगबली की चौकी में पूजा-पाठ भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 12:04 AM (IST)
भरवारी में हुआ रावण वध, लगाए जय श्रीराम के जयकारे, राम दल के पीछे रही रही कई आकर्षक झांकियां
भरवारी में हुआ रावण वध, लगाए जय श्रीराम के जयकारे, राम दल के पीछे रही रही कई आकर्षक झांकियां

कौशांबी। नगर पालिका भरवारी के पुरानी बाजार में रविवार को रावण वध का मंचन किया गया। रावण का पुतला आग के हवाले होते ही दर्शकों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। यही नहीं, एक से बढ़कर एक आकर्षक चौकियां भी निकाली गई। चायल विधायक संजय गुप्ता ने बजरंगबली की चौकी में पूजा-पाठ भी किया।

पुरानी बाजार के मेला में रविवार को बजरंग बली की आकर्षक चौकी निकाली गई। हनुमत निकेतन के सामने आचार्य पंडित सुरेंद्र नाथ शुक्ल के सहयोग से विधायक संजय गुप्ता ने बजरंग बली की वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन किया। इस दौरान भरवारी नगर सहित आस-पास के तमाम गणमान्य लोग राम दल में शामिल हुए। तपस्वी वेशधारी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण, महाबली हनुमान, सुग्रीव व वानर सेना के साथ सवार हुये। दर्जनों झांकियां रामदल के पीछे भरत-शत्रुघ्न व अन्य सेना की झाकियां चल रही थीं। आगे-आगे ध्वज पताका व बैंड-बाजों के साथ तमाम गणमान्य जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। जगह-जगह भक्तों ने चौकी को रोक कर बजरंगबली भगवान की पूजा-आरती की व प्रसाद वितरण किया। रामदल मेहता रोड के

बनाए गए रामलीला मैदान मे पहुंचा। जहां भीषण युद्ध के बाद लक्ष्मण को बाण लगने से घायल होना, श्रीराम का विलाप करना, हनुमान का संजीवनी बूटी लाना, सुषेन वैद्य का लक्ष्मण को पुन: जीवित करना आदि ²श्यों के मंचन के बाद राम-रावण का सीधा युद्ध हुआ। जहां श्रीराम ने रावण की नाभि मे तीर मारकर उसे उसके कुकर्मों का दंड दिया। फिर रावण के पुतले में तीर मारकर उसे आग के हवाले किया। इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की विजय का यह ²श्य रावण वध के रूप में समाप्त होता है। मेले में तरह-तरह की सजी दुकानों पर लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। मेले के अंदर विशाल झूले पर भारी भीड़ रही। मेले में फुटकर दुकानों से जमकर खरीदारी की गई। रामलीला कमेटी की अध्यक्ष सुभाष चंद गुप्ता, महामंत्री संतोष कुमार सोनी व राम लीला कमेटी के मेला संयोजक शंकर लाल केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी व पंकज केसरवानी, जीतू केसरवानी, भगवान दास कौशल, गोपाल, भगवान दास कौशल, अतिन केसरवानी, महेंद्र केसरवानी, राजकुमार केसरवानी, रमेश चन्द्र अग्रहरि, गंगा प्रसाद केसरवानी, अशोक कुमार केसरवानी, पितांबर लाल, राजेश अग्रहरि, हर्ष केसरवानी, यशपाल केसरी, करुणेश त्रिपाठी, सूरज यादव, पवन त्रिपाठी, राहुल मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं दीपावली महोत्सव मेले में जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव , कविता पंजाबी सिगर गुरमीत व दिल्ली से डांस ग्रुप ने उपस्थित लोगों को अपने गायिकी से खूब थिरकाया। विधायक ने सब को बताया कि यह कार्यक्रम तीन नवंबर तक प्रत्येक दिन नए कलाकार के द्वारा किया जाएगा। दंगल में भी पहलवानों ने दिखाया करतब

रामलीला मैदान में दंगल कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। सोमवार को विधायक संजय गुप्ता दंगल मैदान में पहुंचे। पुरानी परंपरा का इस खेल में शामिल पहलवानों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। दंगल में बनारस, पंजाब, हरियाणा, जालंधर, मेरठ, दिल्ली, प्रयागराज सहित कई प्रांत के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता सहित रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण व दूर दराज से आए हुए लोग मौजूद रहे। साथ ही विधायक ने मेले में लगे झूले में अपनी पत्नी सपना गुप्ता के साथ झूला झूल कर मेले का आनंद लिया।

chat bot
आपका साथी