बच्चों की प्रस्तुति देख झूम उठे दर्शक

कड़ा, सिराथू: सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा स्थित चूहापीरन के मौलाना अलीमियां नदवी डिग्री कॉलेज व सैय्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 08:50 PM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 08:50 PM (IST)
बच्चों की प्रस्तुति देख झूम उठे दर्शक
बच्चों की प्रस्तुति देख झूम उठे दर्शक

कड़ा, सिराथू: सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा स्थित चूहापीरन के मौलाना अलीमियां नदवी डिग्री कॉलेज व सैय्यद कारी इंटर कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक कुमार राठौर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।

बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि श्री राठौर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में छिपी प्रतिभाएं निखरती है। प्रबंधक डॉ. मुश्ताक अहमद ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर गरीब तक शिक्षा जैसी अनमोल चीज पहुंचे यही मेरा उद्देश्य है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविशंकर त्रिपाठी, जुबैर अहमद, कारी गुलाम गौस, सलीम कुरैशी, मुजाहिद हुसैन, पंडा समाज अध्यक्ष शारदा प्रसाद, मो. फहीम नदवी, दूरबीन ¨सह, हंस कुमार, फरीद सेठ समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी