मानक के विपरीत बनाए गए प्रधानमंत्री आवास

संसू, चायल : नगर पंचायत चायल के अजमतगंज वार्ड में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का गुरुवार को डूडा के जेई अनुज कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान मानक के विपरीत आवास का निर्माण होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने 15 दिन में आवास दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं होने पर संबंधित लाभार्थी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे धन की वसूली करने की चेतावनी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:39 PM (IST)
मानक के विपरीत बनाए गए प्रधानमंत्री आवास
मानक के विपरीत बनाए गए प्रधानमंत्री आवास

संसू, चायल : नगर पंचायत चायल के अजमतगंज वार्ड में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास का गुरुवार को डूडा के जेई अनुज कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान मानक के विपरीत आवास का निर्माण होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने 15 दिन में आवास दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं होने पर संबंधित लाभार्थी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे धन की वसूली करने की चेतावनी दी।

नगर पंचायत चायल में डूडा के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। आवास में किचेन, शौचालय आदि के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। जांच करने आए जेई ने लार्भिथयों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास को मानकों के अनुसार बनवाए। साथ ही किचन और शौचालय अवश्य बनवाए। कस्बे के अजमतगंज में बन रहे प्रधानमंत्री आवास रूखमणी देवी पत्नी सुंदरलाल, प्रेमचंद पुत्र भगवानदीन, जीतलाल पुत्र बेनी, नसीर अहमद पुत्र अब्दुल अजीज सहित 21 आवास लार्भिथयों के आवासों का निरीक्षण किया गया। आवास की छत काफी पतली ढाली जा रही थी और किचन का निर्माण नहीं किया जा रहा था। जिस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आवासों का निर्माण मानक के अनुरूप कराया जाए, जिससे लाभाíथयों को आवास में रहने में परेशानी न हो। वहीं वर्ष 2018-19 में आवास की प्रथम ़िकस्त आने के बाद भी आवास नहीं बनवाने वाले लाभाíथयों का फटकारा। उन्होंने लाभार्थी को कहा कि जल्द से जल्द आवास का निर्माण शुरु कराए। आवास न बनने पर उनसे पैसे की रिकवरी की जाएगी। इस दौरान सर्वेयर अनिरुद्ध कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी