सिराथू विधायक के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच

विधायक शीतला प्रसाद पटेल के खिलाफ सिराथू में एक भूमि को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 10:46 PM (IST)
सिराथू विधायक के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच
सिराथू विधायक के खिलाफ पुलिस ने शुरू की जांच

कौशांबी : विधायक शीतला प्रसाद पटेल के खिलाफ सिराथू में एक भूमि को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सिराथू कस्बे के एक व्यक्ति ने विधायक शीतला प्रसाद पटेल व उनकी पत्नी के खिलाफ फर्जी तरीके से भूमि को बैनामा कराए जाने का आरोप लगाया था। इसको लेकर पुलिस ने विधायक व उनकी पत्नी समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने विधायक की भूमि प्रकरण को लेकर जांच शुरू कर दी। प्रथम दृष्टया पुलिस को दो भाइयों के बीच का विवाद प्रकाश में आया। फिलहाल इस प्रकरण का लेकर पुलिस जांच कर रही है। एसपी अभिनंदन सिंह ने बताया कि सिराथू विधायक के खिलाफ सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले कही जांच हो रही है। विवेचना पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी