करारी में गोवंश लेकर आए ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ाया

संसू, करारी : बेसहारा मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए नगर पंचायत करारी के नेता नगर स्थित अस्थाई गोशाला बनाई गई है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों ने मवेशी लेकर आए और वहां पर हंगामा करने लगे। करारी कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचकर पशुपालकों को दौड़ा लिया। पशुपालकों व पुलिस से नोकझोंक हुई। मंझनपुर एसडीएम, सीओ ने मामले को शांत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:21 PM (IST)
करारी में गोवंश लेकर आए ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ाया
करारी में गोवंश लेकर आए ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ाया

संसू, करारी : बेसहारा मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए नगर पंचायत करारी के नेता नगर स्थित अस्थाई गोशाला बनाई गई है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों ने मवेशी लेकर आए और वहां पर हंगामा करने लगे। करारी कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचकर पशुपालकों को दौड़ा लिया। पशुपालकों व पुलिस से नोकझोंक हुई। मंझनपुर एसडीएम, सीओ ने मामले को शांत कराया।

शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने 40 पशुओं को लेकर करारी गोशाला में छोड़ने के लिए आ गए। गोशाला रक्षकों से ग्रामीणों से नोकझोंक होने लगी। गोशाला रक्षकों का कहना था कि सिर्फ नगर पंचायत के ही अन्ना पशुओं को ही गोशाला में रखने की उन्हें इजाजत मिली है। बात बढ़ने पर करारी एसओ राजेश ¨सह मौके पर पुलिस लेकर पहुंच कर किसानों ने पुलिस से अभद्रता की तो पुलिस ने दौड़ा लिया। एसडीएम सदर व सीओ सदर के साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीण बेसहारा पशुओं को गोशाला में ही छोड़ने की जिद पर अड़े थे। इस पर सदर एसडीएम के इशारे मंझनपुर सीओ सच्चिदानंद पाठक न इसकी रिपोर्ट डीएम व एसपी को दी है। इस संबंध में करारी ईओ लाल जी यादव का कहना है कि जिले की अन्य नगर पंचायतों में गोशाला नहीं बनाया गया। करारी में बनाए गोशाला में सिर्फ कस्बे के ही मवेशियों के रखने का इंतजाम किया गया है।

chat bot
आपका साथी