1645 लोगों की जांच में 14 मिले कोरोना पॉजिटिव

कौशांबी जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण खतरे के बीच बुधवार को 14 लोग कोरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 11:18 PM (IST)
1645 लोगों की जांच में 14 मिले कोरोना पॉजिटिव
1645 लोगों की जांच में 14 मिले कोरोना पॉजिटिव

कौशांबी : जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण खतरे के बीच बुधवार को 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि, 1695 लोगों की जांच कराई गई थी। कुल सक्रिय केस की संख्या 61 है।

सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि जिले से तीन दिन पहले 1645 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल प्रयोगशाला भेजा गया था। बुधवार को सभी की रिपोर्ट आ गई। इसमें 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, मंगलवार को 13 लोग पॉजिटिव मिले थे। सभी संक्रमितों को आइसोलेट करते हुए उनका इलाज किया जा रहा है। कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते लोग दहशत में हैं। पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभाग के अफसर संक्रमण से बचाव के लिए अभियान चलाकर जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

--------

2432 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. यश अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय समेत जनपद के सभी अस्पतालों में हर दिन कैंप लगाकर कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है। बुधवार को 7450 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 36 स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक वाले कुल 2452 लोगों को टीका लगाया गया। जिला जेल के 125 बंदियों की जांच, नहीं मिले संक्रमित : जिला जेल में बुधवार को मंझनपुर के पीएचसी की टीम ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के बंदियों की कोरोना जांच की। प्राथमिक जांच में उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले। तीन दिनों बाद सभी की रिपोर्ट आएगी। यदि वह संक्रमित नहीं मिले तो उनको टीका लगाया जाएगा।

जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। बुधवार को पीएचसी मंझनपुर की टीम ने जिला जेल के बंदियों की जांच की। इस दौरान जेलर भूपेंश कुमार सिंह समेत अन्य कर्मचारी कोविड नियमों का पालन करते हुए व्यवस्था में लगे रहे। टीम ने 112 बंदियों की जांच की। डॉ. अरुण पटेल ने बताया कि प्राथमिक जांच में एक भी बंदी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। सभी की जांच रिपोर्ट तीन दिनों बाद आएगी। यदि सब कुछ सामान्य रहा तो सभी को तीन दिनों बाद कोरोना का पहला टीका लगेगा।

chat bot
आपका साथी