नगर पालिका परिषद में शामिल फिर भी नहीं बदली सूरत

संसू, मूरतगंज : नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास खंड मूरतगंज व सिराथू के 28 गांवों को शामिल किया गया है। नगर पालिका में शामिल होने के बाद गांव के लोगों में आस जगी थी कि उन्हें हर वाजिब सुविधा मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गांव की बदहाली का नमूना रविवार को पल्हाना में रविवार को देखा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:20 PM (IST)
नगर पालिका परिषद में शामिल फिर भी नहीं बदली सूरत
नगर पालिका परिषद में शामिल फिर भी नहीं बदली सूरत

संसू, मूरतगंज : नगर पालिका परिषद भरवारी में विकास खंड मूरतगंज व सिराथू के 28 गांवों को शामिल किया गया है। नगर पालिका में शामिल होने के बाद गांव के लोगों में आस जगी थी कि उन्हें हर वाजिब सुविधा मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गांव की बदहाली का नमूना रविवार को पल्हाना में रविवार को देखा गया।

दैनिक जागरण टीम अपने साप्ताहिक कार्यक्रम जागरण आपके द्वार के तहत गांव की पड़ताल करने पहुंची तो वहां की टूटी हुई नालियां, कच्चे रास्ते व झोपड़ी विकास कार्य की पोल खोल रहे थे। नालियों की मरम्मत न कराने की वजह से लोगों के घरों का दूषित पानी रास्ते में फैला था। धन अवमुक्त होने के बाद भी कई शौचालयों का निर्माण नहीं कराया गया था। इसकी वजह से लोगों को खुले शौच करना पड़ रहा है। गांव में तीन माह से सफाई कर्मी नहीं आया है। इससे गांव की गलियों व स्कूलों में गंदगी का अंबार है। इसकी शिकायत ईओ से की गई थी। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया है। गरीबों को पक्की छत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। इसके बाद भी दर्जन भर गरीबों को आवासीय सुविधा का लाभ नहीं दिया गया।

बेलपती पेयजल आपूíत के लिए लगाए गए अधिकतर हैंडपंप खराब हो गए है। इससे लोगों को पेयजल के किल्लत से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया।

कुंवर ¨सह नगर पालिका में शामिल होने के बाद किसी प्रकार का विकास नहीं कराया गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रामदीन - जल निकासी के लिए बनाई गई अधिकतर नालियां टूट गई हैं। इससे लोगों के घरों का दूषित पानी रास्ते में फैला हुआ है और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

- कृष्णकांत - गांव की गलियों व नालियों में गंदगी है। इसकी वजह से परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत एडीओ पंचायत से की थी। इसके बाद ध्यान नहीं दिया।

करन ¨सह टॉप टेन समस्याएं

विकास के लिए नहीं तैयार कराई गई कार्ययोजना, नालियां न होने से रास्ते में दूषित पानी का भराव, गंदगी होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका, धन मिलने के बाद भी नहीं पूरा हुआ शौचालयों का निर्माण, नियमित सफाई न होने से गंदगी का अंबार, आवास का लाभ न मिलने से झोपड़ी में रह रहे लोग, हैंडपंप खराब होने से पेयजल की किल्लत, शौचालयों का निर्माण पूरा न होने से खुले में शौच कर रहे लोग व सूची में नाम होने के बाद भी नहीं मिल रही आवासीय सुविधा। - नगर पालिका के सभी वार्ड को विकसित करने के कार्ययोजना बनाई जा रही है। धन मिलने के बाद विकास कार्य कराया जाएगा। सूचना के आधार पर हैंडपंपों का रीबोर कराया जा रहा है।

गिरीश चंद्र, ईओ नगर पालिका भरवारी

chat bot
आपका साथी