वर्कशॉप की अव्यवस्था पर सांसद भड़के

संसू, कौशांबी : ट्रांसफार्मर फुंकने के महीनों इंतजार के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। लगातार किसान व ग्रामीण ट्रांसफार्मर के लिए विभाग के वर्कशॉप का चक्कर लगा रहे हैं। मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को अचानक सांसद विनोद सोनकर ने विद्युत वर्कशाप का निरीक्षण किया। वहां जमा लोगों की समस्या सुनी। कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बिजली मिलने में समस्या पैदा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:40 PM (IST)
वर्कशॉप की अव्यवस्था पर सांसद भड़के
वर्कशॉप की अव्यवस्था पर सांसद भड़के

संसू, कौशांबी : ट्रांसफार्मर फुंकने के महीनों इंतजार के बाद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। लगातार किसान व ग्रामीण ट्रांसफार्मर के लिए विभाग के वर्कशॉप का चक्कर लगा रहे हैं। मिल रही शिकायतों को लेकर मंगलवार को अचानक सांसद विनोद सोनकर ने विद्युत वर्कशाप का निरीक्षण किया। वहां जमा लोगों की समस्या सुनी। कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बिजली मिलने में समस्या पैदा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

वर्कशाप से लोगों को जल्द राहत नहीं मिल रही। ट्रांसफार्मर की किल्लत से जूझ रहे लोगों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही है। दैनिक जागरण लगातार क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर समाचारीय अभियान चला रहा है। खबरों को संज्ञान लेकर सांसद विनोद सोनकर ने मंगलवार को वर्कशाप का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि वर्कशाप में गंदगी पसरी है। यहां आना और जाना कठिन है। उन्होंने इसको सही करने का निर्देश अधिकारियों को दिया कि वह समस्या को जल्द से जल्द समाधान करें। जिससे लोगों को यहां आने व जाने के संबंध में समस्या न आए। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्या का समाधान किया जाए। जिससे उनको बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्कशाप से लोगों को कोई शिकायत न हो। इसके लिए पारदर्शिता बनाना जरूरी है। इसके लिए किसी गांव या किसान को ट्रांसफार्मर भेजा जा चुका है और किनको भेजा जाएगा। इसकी सूची तैयार कर वर्कशाप के गेट पर चस्पा की गई। सांसद ने वर्कशाप के एसडीओ ¨रकू राय, जेई व अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाई। कहा कि वह लोगों की समस्या के निराकरण को लेकर लापरवाही बंद कर दें। नहीं तो ऐसे में उनके खिलाफ वह सीधे कार्रवाई कराएंगे।

chat bot
आपका साथी