विश्व भ्रमण पर पैदल निकले पर्वतारोही करेंगे जागरूक

मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को पर्वतारोही दल के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात की। माउंट एवरेस्ट को फतह करके विश्व भ्रमण पर पैदल निकले अवध बिहारी लाल महेंद्र प्रताप और जितेंद्र प्रताप ने बताया कि दो दिन जिले में रहकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत मिशन जल संरक्षण संचारी रोग पौधरोपण नशा उन्मूलन शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Aug 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 03 Aug 2019 06:25 AM (IST)
विश्व भ्रमण पर पैदल निकले  पर्वतारोही करेंगे जागरूक
विश्व भ्रमण पर पैदल निकले पर्वतारोही करेंगे जागरूक

जासं, कौशांबी : मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को पर्वतारोही दल के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात की। माउंट एवरेस्ट को फतह करके विश्व भ्रमण पर पैदल निकले अवध बिहारी लाल, महेंद्र प्रताप और जितेंद्र प्रताप ने बताया कि दो दिन जिले में रहकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, जल संरक्षण, संचारी रोग, पौधरोपण, नशा उन्मूलन, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों को जागरूक करेंगे।

दुर्गा देवी इंटर कॅालेज में कार्यक्रम के दौरान अवध बिहारी लाल ने बेटियों का महत्व विस्तार से बताया। आगे कहा कि दो अगस्त को सड़क सुरक्षा अभियान, तीन अगस्त को स्वच्छ भारत अभियान, नशा उन्मूलन, जन चौपाल, पौधरोपण समेत अन्य कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे। दल के बुजुर्ग सदस्य ने बताया कि लखीमपुरखीरी से 40 वर्ष पहले अकेले ही निकले थे बाद में दो साथी और मिल गए। अब तक 11 देशों की तीन लाख 90 हजार किमी की पैदल यात्रा उन लोगों पूरी कर ली है। भारत, बांग्लादेश, भूटान, तिब्बत, नेपाल, बर्मा, चीन, थाईलैंड, अफगानिस्तान, बलूचिस्तान और पाकिस्तान समेत 11 देशों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया है। उत्तर प्रदेश में भ्रमण के बाद अन्य शहरों से होते हुए लोगों को सचेत करेंगे।

chat bot
आपका साथी