पलटने से बची मड़ुवाडीह एक्सप्रेस

संसू, मूरतगंज : दिल्ली-कोलकाता रेल मार्ग के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी और मनोहरगंज रेलखंड पर जीवनगंज गांव के समीप शुक्रवार को मड़ुवाडीह एक्सप्रेस पलटने से बच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। करीब 10 मिनट बाद ट्रेन डाउन लाइन पर इलाहाबाद की ओर रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 07:49 PM (IST)
पलटने से बची मड़ुवाडीह एक्सप्रेस
पलटने से बची मड़ुवाडीह एक्सप्रेस

संसू, मूरतगंज : दिल्ली-कोलकाता रेल मार्ग के कोखराज थाना क्षेत्र में भरवारी और मनोहरगंज रेलखंड पर जीवनगंज गांव के समीप शुक्रवार को मड़ुवाडीह एक्सप्रेस पलटने से बच गई। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। करीब 10 मिनट बाद ट्रेन डाउन लाइन पर इलाहाबाद की ओर रवाना हुई।

शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर 12582 मड़ुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन जैसे ही जीवनगंज गांव के समीप पहुंची कि डाउन लाइन पर अचानक एक सांड ट्रैक पार करने लगा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। ब्रेक लगाते ही झटके से ट्रेन रुकी और ऊपर की सीट पर सो रहे कई यात्री गिर गए। सांड को बचाने के दौरान झटका लगने से बोगियों में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन रुकते ही अधिकतर यात्री नीचे उतर गए। ट्रेन में मौजूद टीटीई ने यात्रियों को मामला समझाया तो वह गाड़ी में बैठे। नजदीकी स्टेशन मनोहरगंज में इसकी जानकारी भी दी गई और फिर ट्रेन इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी