चालकों व परिचालकों को कोरोना के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वाहनों की व्यवस्था एवं अधिग्रहण करने के संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने स्कूल संचालकों दोआबा बस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 11:24 PM (IST)
चालकों व परिचालकों को कोरोना के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें
चालकों व परिचालकों को कोरोना के दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें

जासं, कौशांबी: विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए वाहनों की व्यवस्था एवं अधिग्रहण करने के संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने स्कूल संचालकों, दोआबा बस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है। पोलिग पार्टियों की रवानगी आदि कार्यों के लिए वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसके मद्देनजर चालकों एवं परिचालकों को कोरोना की दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

सम्राट उदयन सभागार में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी स्कूल संचालकों एवं अध्यक्ष से कहा कि वह अपने चालकों व परिचालकों के मोबाइल नंबर समेत सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने एआरटीओ को स्कूल संचालकों से समन्वय बनाकर 24 एवं 28 जनवरी को विशेष कैंप लगाकर जिन वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र न बने हों, उनके फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने व अन्य कमियों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल संचालकों से कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति को नोडल अधिकारी बनाकर नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया जाय। रंगोली, स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता किए जाएंगे जागरूक

जासं, कौशांबी: उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचंद्र पांडेय ने मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2022 को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं स्कूल संचालकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदाता जागरूकता के संबंध में रंगोली, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को न बुलाने अथवा चर्चा न करने की हिदायत भी दी।

chat bot
आपका साथी