तीन हजार किमी की स्के¨टग कर युवक पहुंचा कौशांबी

जासं, कौशांबी : 25 हजार बेटियों की शिक्षा के लिए धन जुटाने के उदेश्य से स्के¨टग कर राणा उपल पट्टी गुरुवार को कौशांबी पहुंचे। बैंगलूरू के होशूर निवासी राणा उपल पट्टी ने बताया कि पांच सितंबर से स्के¨टग के जरिए स्वर्णिम चतुर्भज की करीब छह हजार किमी की यात्रा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 09:36 PM (IST)
तीन हजार किमी की स्के¨टग कर युवक पहुंचा कौशांबी
तीन हजार किमी की स्के¨टग कर युवक पहुंचा कौशांबी

जासं, कौशांबी : बेंगलुरु से स्केटिंग करते हुए राणा उपल पट्टी गुरुवार को कौशांबी पहुंचे। स्केटिंग के माध्यम से वे 25 हजार बेटियों की शिक्षा के लिए धन जुटा रहे हैं। इस यात्रा से करीब नौ करोड़ रुपये जमा करना उनका लक्ष्य है। अब तक उन्होंने स्केटिंग से तीन हजार किमी की यात्रा पूरी कर ली है।

राणा उपल बेंगलुरु के होशूर के रहने वाले हैं। उन्होंने शिक्षक दिवस पांच सितंबर को अपनी यात्रा बेंगलुरु से शुरू की। स्के¨टग के जरिए स्वर्णिम चतुर्भज नेशनल हाईवे पर करीब छह हजार किमी की यात्रा करेंगे। राणा उपल ने बताया कि देश के 20 प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगे। यात्रा के माध्यम से जो धन एकत्रित होगा उसे देश की 25 हजार ऐसी बेटियों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा जो शिक्षा से वंचित हैं। अब तक 50 दिनों की यात्रा कर चुके हैं। 95 दिनों का स्केटिंग का सफर कोलकाता में समाप्त होगा। एक कंपनी में बतौर बिजनेस एसोसिएट के पद पर कार्यरत राणा के साथ सपोर्ट स्टाफ के रूप में डॉक्टर, टेक्नीशियन भी शामिल हैं। दो वाहनों के साथ नीतिकेश, विनायक, निखिल, यश व तुषार उनके साथ चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी